Placeholder canvas

213 का स्ट्राइक रेट… इशान के साथ शतकीय साझेदारी, फिर सूर्यकुमार यादव को किस बात का है मलाल

सूर्यकुमार यादव: आईपीएल में कल मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन के शानदार अर्धशतक की मदद से 214 रन का स्कोर स्कोरबोर्ड पर लगाया.

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त लिया और मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. आइए इस लेख में खेल को सूर्यकुमार यादव के नजर से देखते हैं.

मेरे पास पावर गेम नही है~ सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘वास्तव में खुशी है कि हम जीत के पक्ष में थे, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे खेल खत्म करना चाहिए था. जब मैं अंदर गया, तो सकारात्मक मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करना और जाहिर तौर पर इशान का समर्थन करना महत्वपूर्ण था जो वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. मैं हमेशा इन परिस्थितियों के लिए तैयारी करता हूं, सभी योजनाएं बहुत स्पष्ट होती हैं और जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो मैं वही रहने की कोशिश करता हूं. मुझे इशान का समर्थन करना था और खेल को अंत में करीब लाने के लिए समान स्ट्राइक-रेट के साथ बल्लेबाजी भी करनी थी. मेरे पास वास्तव में पावर गेम नहीं है, मुझे गेंद को टाइम करना और मैदान के साथ खेलना पसंद है. वास्तव में खुशी है कि साझेदारी ने जीत के लिए मदद की.’

मुंबई इंडियंस ने चेस किया 214 रनों का टोटल

215 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच मैच विनिंग साझेदारी हुई.

एक तरफ इशान किशन ने 41 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 75 रन बनाए तो वही दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदो में 8 चौके और 2 छ्क्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली.

मैच में रहा-सहा कसर तिलक वर्मा और टीम डेविड ने पूरा कर दिया. एक तरफ तिलक वर्मा ने 10 गेंदो में 26 रन बना दिया और दूसरी तरफ टीम डेविड ने 10 गेंदो में 19 रन बना दिया. इस तरह से मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया.

ALSO READ: कप्तान और कोच को नजरअंदाज कर ईशान किशन ने इन्हें दिया मैन ऑफ द मैच का श्रेय, कहा उनके बिना ये सब मुमकिन नहीं…