sunil gavaskar team india

भारत वनडे विश्व कप में फेवरेट माना जा रहा है. भारतीय टीम के पास प्लस प्वाइंट यह है कि वह अपने होम ग्राउंड पर सारे मैच खेलेंगी. साल 2011 में जब भारतीय टीम विश्व कप जीती थी तब भारत के तरफ से युवराज सिंह, जहीर खान और सचिन तेंदुलकर ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

इस बार विश्व कप में भारत का ट्रंप कार्ड कौन होगा, यह एक दिलचस्प सवाल है. अलग-अलग क्रिकेट एक्सपर्ट इस पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं. इस बीच सुनिल गावस्कर ने भी अपना मत व्यक्त किया है.

सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का ट्रम्प कार्ड

इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

‘ईशान किशन ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर ली है. ईशान किशन आपको एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का भी ऑप्शन देता है. अगर भारत के टॉप के 4 बल्लेबाजों पर नजर डालें तो कोई भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी नहीं करता है. हार्दिक पांड्या भी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन का होना एक समझदारी भरा फैसला है.’

ईशान किशन स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं~ सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा,

‘एक ओपनिंग बल्लेबाज खुद को मिडिल ऑर्डर में भी फिट कर सकता है. यही उसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है. ईशान किशन ने इसका ट्रेलर भी सभी को दिखा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के ग्रुप-A मैच में ईशान किशन ने दबाव के हालात में नंबर 5 पर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ईशान किशन स्थिति को पढ़ते हैं और उसके अनुसार शॉट्स खेलना पसंद करते हैं. वह ऐसा व्यक्ति है, जो अपने दिमाग का इस्तेमाल करता है, स्थिति को पढ़ता है और उसके अनुसार खेलता है.’

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

ALSO READ: 7 महीने बाद दूसरी बार शाहीन शाह अफरीदी ने की शादी, बाबर आजम भी हुए शामिल, जानिए कौन है दुल्हन, तस्वीरें आईं सामने