Placeholder canvas

“ऐसा बर्ताव आज तक किसी के साथ नहीं हुआ” रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा इस दिग्गज खिलाड़ी से निकाल रहे खुन्नस

by NISHU
SUNIL GAVASKAR ON ROHIT SHARMA WTC FINAL

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला हारने के बाद लगातार टीम इंडिया की आलोचना की जा रही है. दरअसल इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने कई ऐसे फैसले लिए जिस कारण टीम इंडिया को यह मुकाबला गंवाना पड़ा. अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा के एक फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए बहुत बड़ी बात कह दी है.

इस बात पर भड़के Sunil Gavaskar

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जिस पर कई दिग्गजों ने नाराजगी जाहिर की. अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि

‘भारत में किसी अन्य शीर्ष क्रिकेटर के साथ ऐसा चौंकाने वाला बर्ताव नहीं किया गया है. जैसा रविचंद्रन अश्विन के साथ हुआ, उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. आधुनिक युग में किसी भी अन्य टॉप लेवल के भारतीय क्रिकेटर के साथ अश्विन जैसा बर्ताव नहीं किया गया. पहले के समय में उन्होंने घास वाली पिच पर रन नहीं बनाए थे या अगर उन्होंने सूखे स्पिन की अनुकूल पिच पर रन नहीं बनाए थे.’

इतनी शानदार रिकॉर्ड के बावजूद किया गया नजरअंदाज

आगे सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि

’92 मैचों में 474 विकेट और 32 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट उनके नाम हैं. वह टॉप लेवल के टेस्ट गेंदबाज हैं. इसके बावजूद उनका बाहर रहना मुझे समझ नहीं आया. टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन के मौजूद रहने के बावजूद भी चार तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दी गई. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के पांच बल्लेबाज तक मौजूद थे लेकिन अश्विन पर लेफ्ट हेंडर्स के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज किया गया.’

ALSO READ:एशिया कप से पहले रोहित की छुट्टी तय! भारतीय टीम को मिला सहवाग जैसा बेरहम ओपनर बल्लेबाज, गिल के साथ बनेगी नई जोड़ी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00