Placeholder canvas

जीत के बाद बोले फाॅफ डु प्लेसिस कहा “अगर LSG की टीम में वो होता तो हमारा जीतना मुश्किल होता…..

आज आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने थे, यानी लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी स्कोरबोर्ड पर 126 रन का टोटल लगा पाई, जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स सिर्फ 108 रन बना पाई और मैच 18 रन से हार गई. जीत के बाद आरसीबी के कप्तान और मैन ऑफ द मैच रहे फाॅफ डु प्लेसिस ने क्या कहा, आइए पढ़ते है.

फाॅफ डू प्लेसिस ने जीत के बाद कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए फाॅफ डु प्लेसिस ने कहा कि,

‘विपरीतपूर्ण स्तिथी (पिच यहां बनाम चिन्नास्वामी). हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छा खेला. तभी आप उसी तरह खेल सकते हैं. छह ओवर में पचास की साझेदारी करना मैच बदलने वाला था. पहले बल्लेबाजी करना अहम था. स्पिनरों के लिए कड़ी मेहनत थी. महिपाल ने भी गेंद को थाम लिया. यदि आप गेंद को अच्छे क्षेत्र में फेंक सकते हैं, तो स्कोर करना काफी कठिन होता है.’

लो स्कोर पर बार करते हुए उन्होंने कहा

‘मुझे 135 पसंद आया होगा – मेरे दिमाग में यह वास्तव में अच्छा स्कोर था. मैदान पर जाने से पहले हमने खिलाड़ियों से कहा कि यह मैच जिताने वाला स्कोर है. लगा कि अगर हम पावरप्ले में 2-3 विकेट हासिल कर लेते हैं, खासकर केएल के नहीं होने से तो यह मुश्किल होगा. कर्ण के लिए सुपर खुश. उन लोगों में से एक जो हर समय कड़ी मेहनत करता है लेकिन पहचान नहीं पाता है. हेजलवुड की वापसी से अच्छा लगा. उसका जगह लेने वाले लोगों के लिए कुछ भी नहीं. लेकिन उसके लिए अच्छा है.’

आरसीबी 18 रन से जीती

पहले बल्लेबाजी करते उतरी आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 126 रन लगाया. 127 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद आयुष बडोनी भी 4 रन बनाकर हेजलवुड के हाथों कैच आउट हो गए.

राहुल के जगह कप्तान बने क्रुणाल पंड्या ने 14 रन बनाया और कुछ पलों के लिए एक साझेदारी बनाने की कोशिश की. लेकिन वह भी 14 रन के स्कोर पर ही फाॅफ डु प्लेसिस के शिकार बने.

बीच में मार्कस स्टोइनिस 13, दीपक हुडा 1 और निकोलस पूरन 9 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सिर्फ 108 रन बना पाई और मैच 18 रन से हार गई.

ALSO READ: पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए जोश हेजलवुड ने लखनऊ की जनता पर किया कमेंट, कहा यहाँ के लोग…..