Placeholder canvas

IPL 2023: DELHI CAPITALS में शामिल होते सौरव गांगुली को याद आया ये खिलाड़ी, बोले- ‘सबसे पहले मुझे उसे मिलना है’

by mohit
सौरव गांगुली IPL

आईपीएल 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 31 मार्च को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। लेकिन आईपीएल 2023 में फैंस को DELHI CAPITALS के कप्तान ऋषभ पंत की कमी खलेगी। खिलाड़ी चोट की वजह से आईपीएल के 16वें सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी जगह डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी गई है।

आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे पंत

बता दें कि आईपीएल 2023 में DELHI CAPITALS और टीम के फैंस को स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलने वाली है। फिलहाल खिलाड़ी चोटिल हैं और आराम कर रहे हैं। हाल ही में वह एक भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जहां वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें आने वाले कुछ महीनों तक आराम की सलाह दी है। यही वजह है कि टीम इंडिया के आगामी प्लान का भी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।

पंत से मिलने जाएंगे पूर्व कप्तान

इस बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और DELHI CAPITALS के निदेशक सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को याद किया है। उन्होंने आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ऋषभ पंत की मेडिकल कंडीशंस पर बात की। पूर्व कप्तान ने बताया कि खिलाड़ी को पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। वह जल्द ही उनसे मिलने जाएंगे।

गांगुली ने कहा कि,

“मुझे यकीन है कि राष्ट्रीय टीम को भी उनकी कमी खलेगी। वह युवा हैं और उनके करियर में काफी समय बचा है। वह एक विशेष खिलाड़ी है और उसे ठीक होने के लिए अपना समय लेना चाहिए। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और मैं उनसे मिलूंगा भी।“

आईपीएल की तैयारियों पर क्या बोले पूर्व दिग्गज?

इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक ने आईपीएल 2023 की तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि नेट प्रैक्टिस काफी अच्छी रही है। सभी खिलाड़ी अच्छे मोड में हैं।

गांगुली ने आगे कहा कि,

“लड़कों के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है और मैं सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। नेट अभ्यास अच्छा है, लेकिन हम मैच मोड में आना चाहते हैं। रिकी पोंटिंग शानदार है। वह ट्रेनिंग के दौरान काफी इंटेंसिटी लेकर आता है।“

ALSO READ: IPL 2023: रिकी पोंटिंग ने तैयार किया ऋषभ पंत का विकल्प, दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, जड़ चूका है तिहरा शतक

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00