Placeholder canvas

PBKS vs SRH: 99 रन बनाने के बाद शिखर धवन हुए भावुक, कहा- ‘यह पारी सर्वश्रेष्ठ में से एक था, मुझे ख़ुशी है कि यहां के लोग मुझे..’

आज आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 143 रन का स्कोर बनाया. दिलचस्प बात यह रही कि 143 रन में 99 रन अकेले कप्तान शिखर धवन ने बनाया. आइए जानते हैं इस पारी के बाद शिखर धवन ने क्या कहा है.

क्या कहा शिखर धवन ने

पहली पारी के बाद बोलते हुए शिखर धवन ने कहा कि,

‘मुझे खुशी है कि हैदराबाद के दर्शक अब भी मुझे याद करते हैं. मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन यह शायद सर्वश्रेष्ठ में से एक था. यह अच्छा है क्योंकि मैं अंत तक खेला और दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे. इसलिए, हमने एक सम्मानजनक कुल हासिल किया है और खुद को मौका दिया है.’

ऐसी रही पंजाब किंग्स की पारी

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पारी के पहले ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को LBW आउट करके पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मार्को जानसेन ने पहले शार्ट को और फिर जितेश शर्मा को आउट कर पंजाब किंग्स पर दबाव डाल दिया.

बीच में सैम करन और शिखर धवन के बीच एक अच्छी साझेदारी जरूर हुई लेकिन जल्द ही सैम करन 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सिंकदर रजा 5 रन, शाहरुख खान 4 रन और हरप्रीत बरार 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपने आईपीएल कैरियर की बेस्ट पारी खेली. शिखर धवन ने 66 गेंदो में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 99 रन बनाए और अपने टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया.

ALSO READ:असंभव को संभव कर दे वो रिंकू सिंह, अंतिम ओवर में चाहिए था 29 रन फिर रिंकू का आया जलजला, 5 छक्का ठोका दिला दी जीत, ये खिलाड़ी बना हार का गुनहगार