Placeholder canvas

मैच जीतने के बाद शिखर धवन ने स्ट्राइक रेट पर बात करने वालों को दिया ये करारा जवाब, खुद को नहीं इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मैच हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के अर्धशतक की मदद से 197 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 192 रन बना सकी और मैच 5 रन से हार गई. मैच के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

शिखर धवन ने स्ट्राइक रेट पर दिया जवाब

जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘कुछ नर्वस क्षण थे, मैं अपने शांत रहने की कोशिश कर रहा था और अपने गेंदबाजों के साथ योजनाओं पर चर्चा कर रहा था. हमने जो स्कोर बनाया उससे खुश हूं. हमने 197 रन बनाए और मेरे गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट दिए और फिर नाथन ने शानदार गेंदबाजी की. यह पूरी टीम का प्रयास था.

इन 2 मैचों में हमें शानदार शुरुआत मिली, प्रभा ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और मैंने अपनी स्ट्राइक-रेट बढ़ाने की पूरी कोशिश की. हम गति को जारी रखना चाहते हैं क्योंकि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है. हम विरोधियों के गेंदबाजों का सम्मान करते हैं लेकिन इरादे और आक्रामकता को बरकरार रखना चाहते हैं.’

रोंगटे खड़े करने वाला था मैच

पंजाब के तरफ से सैम करन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. जहां एक तरफ युवा प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाए. इन्टरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेस्ट गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के गेंदो को प्रभसिमरन सिंह ने बड़े आसानी से बाउंड्री पार पहुंचाया. दूसरी तरफ शिखर धवन ने 56 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 86 रन बनाए. पंजाब ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के तरफ से संजू सैमसन, सिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह लक्ष्य से नाकाफी थी.

ALSO READ:PBKS vs RR: आज होगा पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच महामुकबला, जानिए कैसी होगा दोनों टीम की ओपनिंग जोड़ी