Placeholder canvas

“वो भविष्य के सुपरस्टार हैं” शेफाली वर्मा ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया भारतीय महिला टीम को पहला ICC ट्रॉफी जीतवाने का पूरा श्रेय

शेफाली वर्मा: आज भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ 68 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और अंडर-19 का फाइनल जीत लिया.

इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड तीता साधु को मिला. आइए इस लेख में आपको कप्तान शेफाली वर्मा के उन महत्वपूर्ण बातों को पढ़वाते हैं जो उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा.

क्या कहा शेफाली वर्मा

भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा है कि,

‘जिस तरह से सभी लड़कियां प्रदर्शन कर रही हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर रही हैं, मैं बहुत खुश हूं. इस बात की बात अतुल्य अनुभूति है. स्टाफ के लिए धन्यवाद, जिस तरह से वे हर रोज हमें समर्थन दे रहे हैं और हमें बता रहे हैं कि हम यहां कप के लिए हैं और उनकी वजह से हम यहां हैं. सब उनका धन्यवाद. खिलाड़ी मुझे काफी सपोर्ट कर रहे हैं. मुझे यह खूबसूरत टीम देने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद और कप जीतने पर वास्तव में खुशी हुई. वह (श्वेता सहरावत) बेहतरीन रही हैं और उन्होंने स्टाफ की सभी योजनाओं का पालन किया है. सिर्फ वो ही नहीं, अर्चना, सौम्या और मैं वास्तव में किसी का नाम नहीं ले सकते, लेकिन वे सभी अविश्वसनीय हैं. नहीं, निश्चित रूप से नहीं (जब उनसे पूछा गया कि क्या यह एकमात्र टूर्नामेंट है जो वह इस सीजन में दक्षिण अफ्रीका में लेने जा रही हैं).’

ALSO READ: इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, U-19 महिला विश्व कप जीतने वाला पहला देश बना भारत

भारत की शानदार गेंदबाजी

भारत की बल्लेबाजी को हमेशा से बढ़िया रही है लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. फाइनल में भी भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और इंग्लैंड को सिर्फ 68 रन पर आलआउट कर दिया. भारत के तरफ से इस मैच में तीता साधु, पार्शवी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट अपने नाम किया.

ALSO READ:IND VS NZ: न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, भारतीय टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव