Placeholder canvas

‘जब भी मैं शतक-अर्धशतक लगाता हूं टीम जीतती है’, भारत को हराने के बाद गदगद हुए कप्तान शाई होप, भारत को सुनाया

वेस्टइंडीज़ ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज़ ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 182 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शाइ होप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा और अपने टीम को जीत दिलाई. इस अर्धशतक के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

क्या कहा शे होप ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने कहा कि, ‘मुझे खुशी होती है, जब मैं अर्धशतक बनाता हूं, जब मैं शतक बनाता हूं और जब टीम जीतती है. आपको उस विकेट पर तेजी से रन बनाने के तरीके ढूंढने होंगे, खासकर भारत जैसे गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ. मैं बहुत संतुष्ट हूं. हमें एक जीत मिली, सीरीज जीतने के लिए अगला गेम भी जीतना होगा. खिलाड़ी फिर से कड़ी मेहनत करने वाले हैं.’

शे होप ने अपने गेंदबाजों की तारीफ

शे होप ने आगे कहा कि, ‘हम रवैये के बारे में बोलते रहते हैं और आज हमने वह प्रदर्शित किया. हमें इसे दोहराने की जरूरत है और बल्ले तथा गेंद के साथ अधिक सुसंगत होने की जरूरत है. पूर्ण प्रदर्शन, मुझे कहना होगा, सतह चुनौतीपूर्ण थी, गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम जीत की ओर बढ़ना चाहते हैं और अगर हम सभी मानदंडों पर खरा उतरें तो मुझे पूरा यकीन है कि हम यह हासिल कर सकते हैं.’

अंतिम वनडे होगा निर्णायक

पहले वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. वही दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 6 विकेट से हरा दिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. अब इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज को 2-1 से जीत लेगी. इस वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी होना है.

ALSO READ:Ashes 2023: एशेज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की जर्सी की अदला-बदली, जानिए क्यों किया ऐसा