Placeholder canvas

वनडे विश्व कप 2023 के लिए संजय बांगर ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट स्क्वाड, महज 3 वनडे खेलने वाले गेंदबाज को मिला मौका

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब होगी। इस बीच पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने टीम इंडिया का चयन किया है।

बांगर का टीम संयोजन

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या उप-कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। दरअसल, एशिया कप में इन दोनों प्लेयर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया है। उन्होंने 15 सदस्यीय टीम में पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज, दो विकेटकीपर-बल्लेबाज, दो स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर, एक तेज-गेंदबाजी ऑलराउंडर, एक विशेषज्ञ स्पिनर और चार तेज गेंदबाज शामिल किए हैं।

बांगर ने कहा कि,

 “मेरे विशेषज्ञ बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव होंगे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, केएल राहुल हैं। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडरों के लिए, मैं दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों – अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा को प्राथमिकता दूंगा।”

इस गेंदबाज को किया शामिल

हैरानी की बात ये है कि संजय बांगर ने वनडे विश्व कप के लिए चुने हुए स्क्वॉड में एक ऐेसे गेंदबाज को शामिल किया है कि जिसका अनुभव इस फॉर्मेट में सबसे कम है। इसका नाम अर्शदीप सिंह है। तेज गेंदबाज ने अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया है। इसके बावजूद बांगर ने उन्हें टीम में शामिल किया है।

संजय बांगर का विश्व कप स्क्वॉड

रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

ALSO READ:WorldCup 2023 में Rishabh Pant की एंट्री! अपने फिटनेस सबको चौकाया, अब जमकर गरजेगा बल्ला, वीडियो हुआ वायरल