Placeholder canvas

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के चयन पर भड़के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, बोले- एक टीम पांच ओपनर..

by POONAM NISHAD
चयनकर्ता

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। लेकिन प्रबंधन स्टाफ गलत चयन के चक्कर में पैनिक करके सेलेक्टर्स ने दोबारा गलत टीम का चयन कर लिया है। ये कहना है, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विकेट कीपर बल्लेबाज साबा करीम का। उनका मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली श्रृंखला में इतने ओपनर को जगह पैनिक के चलते दी गई है। उन्होंने राहुल द्रविड़ और कई सवालों के जवाब में क्या कहा है आइए जानते हैं…

चयन पर उठाए सवाल, पांच ओपनर एक टीम में समझ से परे!

सबा करीम

एक क्रिकेट पॉडकास्ट के दौरान भारतीय टीम का आंकलन करने के दौरान साबा करीम ने चयन पर सवाल उठाए है। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यों की टीम ने इन मैचों के लिए टीम का चयन किया है। लेकिन एक टीम में पांच ओपनर का होना समझ से परे है क्योंकि जब दो ओपनर को खेलना है और एक ओपनर बैक अप प्लान के लिए रखना होता है। राहुल और रोहित शर्मा टीम में ओपनिंग करेंगे। तब ये पांच पांच ओपनर टीम में क्यों है। टीम की अनाउंसमेंट के समय भी ओपनर्स से जुड़ा ये सवाल उठा था। लेकिन साबा करीम ने पूरे चयन को पैनिक निर्णय की श्रेणी में रख दिया है और इसी को लेकर चयन समिति की आलोचना भी की है।

राहुल द्रविड़ पर है भरोसा

सबा करीम

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन दो बल्लेबाजों का चयन समझ से परे

साबा करीम ने अपने पॉडकास्ट में राहुल द्रविड़ पर भरोसा जताया है। राहुल द्रविड़ में धीरज, टीम को संभालने की काबिलियत है। उन्होंने कहा कि,

“राहुल द्रविड़ आगे की सोचने वाले खिलाड़ी है। उनका कोचिंग का तरीका भी इसी सिद्धांत को पूरी तरह से अनुसरण करता है। भारतीय टीम सभी खिलाड़ियों में वो सभी चीजे शामिल करेंगे जो की इंटरनेशनल मैचों में हो रहीं हैं। द्रविड़ इस समय मौजूदा क्रिकेट के सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। वह काफी खुले विचारों के व्यक्ति हैं और बातचीत करने में यकीन करते हैं। वह खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं, जिससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में और सुधार आएगा”।

अब खिलाड़ी करके दिखाए कमाल, युवाओं को मौका मिला

navbharat times 2021 11 13T143545.751

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में विराट, बुमराह, हार्दिक और कई खिलाड़ियों के साथ आराम दिया गया है। साथ ही साथ कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी मिला है। जिसे उन्हें बड़े मौकों में तब्दील करने की जरूरत है। इस पर करीम ने कहा कि, इन युवा खिलाड़ियों को मौके को समझने की जरूरत है और साथ ही दबाव में टीम में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बता दे, ये सीरीज मौका मिलने वाले नए खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में करियर की दृष्टि से काफी मायने रखती है।

ALSO READ: IND vs NZ: टीम चयन में व्याप्त राजनीति की वजह से नहीं मिला इन 3 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका, नंबर 2 है मैच विनर

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00