Placeholder canvas

IND vs SA: पहले वनडे से Shikhar Dhawan का कटेगा पत्ता, यह बल्लेबाज करेगा केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज खतम होने के बाद अब 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया पहली बार वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी। वैसे तो इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनना था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी दौरे से ठीक पहले वह चोटिल हो गए। ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी सौंपी गई है। पहला वनडे पार्ल में खेला जाएगा।

धवन का खेलना मुश्किल

shikhar dhawan/ शिखर धवन

पहले वनडे मैच में Shikhar Dhawan का खेलना मुश्किल लग रहा है। पिछले साल जुलाई में जब भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था, तब Shikhar Dhawan कप्तान थे। माना जा रहा था कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर वह टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 

ऊपर से, उम्र भी उनके साथ नहीं और वह 36 साल के हो चुके हैं। हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में धवन का फॉर्म बेहद खराब रहा था। पांच पारियों में उन्होंने सिर्फ 56 रन बनाए थे।

ALSO READ: RSA vs IND: पहले वनडे में हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते है पहला मैच

यह खिलाड़ी करेगा राहुल के साथ ओपनिंग

Ruturaj Gaikwad

युवा बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad ने इस साल आईपीएल और विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए। आईपीएल के 16 मुकाबलों में गायकवाड़ ने 635 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले। 

इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने महज 5 मचों में 603 रन बनाकर सनसनी मचा दी। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है और अब वह पहले वनडे में राहुल के साथ Shikhar Dhawan की जगह खेलते दिख सकते हैं। 

ALSO READ: IND vs SA: पहले वनडे से पहले KL Rahul ने बताया किस युवा खिलाड़ी को देंगे मौका, विराट कोहली पर कहा दिल छू लेने वाली बात

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी।