Placeholder canvas

‘रिकी पोंटिंग ने जो कहा वह उनकी सोच है..’, पोंटिंग के इस बयान पर भड़क गए रोहित शर्मा, मीडिया के सामने दिया करारा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल का यह मैच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. अब इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हीं के भाषा में जवाब दे दिया है.

क्या कहा था रिकी पोंटिंग ने

रिकी पोंटिंग ने हर्षा भोगले से एक प्रोग्राम के दौरान कहा था कि,

‘आप परिस्थितियों के आधार पर सोचेंगे तो यह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है, लेकिन ये दो टीमें हैं, जो पूरी तरह से वहां होने के लायक हैं. दोनों टीमों में जो भी हर दिन खेल में आगे रहता है, उसके जीतने के आसार रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया को मामूली रूप से बढ़त है. दोनों टीमें पहले और दूसरे स्थान पर रहने की हकदार हैं. जहां तक तैयारी की बात है, तो दिलचस्प बात यह है कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेला है, जबकि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में बहुत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले हैं.’

रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

रोहित शर्मा ने जवाब में कहा कि,

‘रिकी पोंटिंग ने जो कहा वह उनकी सोच है. हालात किसे लाभ पहुंचायेंगे तो मैच में ही पता चल पायेगा. जो लोग मैच देखते हैं, दिग्गज हैं उनकी अपनी सोच है. सभी फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले काफी बातें करेंगे. लेकिन अगर मैं सच कहूं तो इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हम जानते हैं कि हमारे लिए क्या दांव पर है और टीम को क्या करना है.’

कैसी होगी फाइनल की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा ने फाइनल के प्लेइंग इलेवन पर बोलते हुए कहा कि,

‘हम पिच देखने को बाद इसपर फैसला करेंगे. आज पिच कुछ अलग तरह का दिख रगा तो कल कुछ अलग हो सकता है. ऐसे में आपको अपनी टीम चुनने के लिए कल टॉस के समय तक इंतजार करना होगा. ओवल के मैदान पर जून के महीने में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया. लेकिन काउंटी के कुछ मैच जरूर हुए हैं. इसीलिए हम यहां की परिस्थितियों को काफी अच्छी तरह से जानते हैं.’

ALSO READ:युजवेंद्र चहल ने जीता करोड़ो भारतीयों का दिल, उड़ीसा रेल हादसा पीड़ितों को दान दिए इतने लाख रुपए