Placeholder canvas

‘जिसकी सालों से तलाश थी वो मिल गया’, पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की तारीफ में कही बड़ी बात

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला जा रहा है. आज भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में चुना है यानी उनका ऑफिशियल टेस्ट डेब्यू हो गया है. चारों तरफ से यशस्वी को बधाई मिल रही और उनके संघर्ष की कहानी से सभी प्रभावित भी हो रहे हैं. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की खूब तारीफ की है.

बायें हाथ के बल्लेबाज की सख्त जरूरत- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि ‘कई सारे खिलाड़ी रहे जो टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन आप केवल 15-16 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते हैं. हालांकि हर किसी को मौका मिलेगा. भारतीय क्रिकेट को निश्चित तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज की सख्त की जरूरत थी और यशस्वी जायसवाल के रूप में हमें वो प्लेयर मिल गया है. वो काफी बेहतरीन दिख रहे हैं.’

शुभमन गिल पर ये बोले भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के अलावा शुभमन गिल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि ‘शुभमन गिल लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और उम्मीद है वो अपना परफॉर्मेंस इसी तरह से जारी रखेंगे. जब इस तरह के युवा खिलाड़ी टीम में आते रहते हैं तो फिर भारतीय क्रिकेट के लिए ये काफी अच्छी बात होती है.’

यशस्वी ने शुभमन से छीना ओपनिंग पोजिशन

यशस्वी जायसवाल से पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल आते थे. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने आते ही शुभमन गिल का जगह ले लिया है. इस पर कप्तान रोहित ने कहा है कि यशस्वी के ओपन करने से टीम को लेफ्ट-राइट का काॅम्बिनेशन भी मिल जाएगा. यशस्वी जायसवाल ने भारत के घरेलू सर्किट के फर्स्ट क्लास मैचों में 80 की औसत से रन बनाए हैं. वही उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में 625 रन बनाया था. टीम मैनेजमेंट कही न कही यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल से हाई रेट कर रही है.

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 7 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू, रिंकू सिंह के साथ इन चेहरों को मिली जगह