Placeholder canvas

“वो पूरी तरह से…” रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को भारतीय खिलाड़ियों को घमंडी कहने पर लगाई फटकार

by Nihal Mishra
Ravindra-Jadeja

समाजशास्त्र में एक टर्म होता है अंतर पीढ़ी संघर्ष. इसका अर्थ है दो पीढियों के बीच का संघर्ष, ऐसा ही संघर्ष भारतीय क्रिकेट टीम में देखने को मिल रहा है. भारत के पूर्व खिलाड़ी और भारत को विश्व कप जीताने वाले कप्तान कपिल देव का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी अंहकारी हो गए हैं, जिसका जवाब अब रवींद्र जडेजा ने दिया है.

कपिल देव ने कही थी ये बात

एक साक्षात्कार के दौरान कपिल देव ने कहा था कि,

‘भारतीय क्रिकेटरों का वर्तमान समूह अहंकारी हो गया है क्योंकि वे बहुत पैसा कमा रहे हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं.’

कपिल देव ने यह भी कहा था कि आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों को बर्बाद कर रहा है.

जडेजा ने दिया कपिल देव को जवाब

रवींद्र जडेजा से जब कपिल देव के बयान को लेकर पूछा गया तब उन्होंने कहा कि,

‘मुझे नहीं पता था कि उन्होंने यह कब कहा. मैं सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीज़ें नहीं खोजता. सबकी अपनी-अपनी राय है. ऐसा कुछ नहीं है. हर कोई अपने खेल का आनंद ले रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है. खिलाड़ी टीम में अपनी जगह को हल्के में नहीं ले रहे हैं. जब भी उन्हें मौके मिल रहे हैं, वे अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं और भारत के लिए मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं.’

जब भारत हारता है तो ऐसे सवाल उठते हैं

भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने आगे कहा कि

‘जब भारत कोई गेम हारता है तो ऐसे सवाल उठते हैं. कोई भी अहंकारी नहीं है. हर कोई भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और खेल रहे हैं देश के लिए. कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है.’

आज होगा तीसरा वनडे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे आज पोर्ट ऑफ स्‍पेन के क्‍वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में तीसरा वनडे रोमांचक होने की संभावना है.

ALSO READ: आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी बताई उन 4 टीमों के नाम जो खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00