Placeholder canvas

IND vs WI, STATS: पहले ही टी20 में बने 8 बड़े रिकॉर्डस, रवि बिश्नोई ने पहले ही मैच में रच दिया इतिहास

कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर आज पहला टी20 मैच खेला गया. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया. जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 157 रन बनाए. जहाँ पर भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) ने कई रिकॉर्डस अपने नाम किए.

इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, RAVI BISNOI ने डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया

RAVI BISNOI WITH TEAM

1. रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) ने अपने डेब्यू मैच में ही 2 बड़े विकेट अपने नाम किया.

2. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने मोहम्मद हफीज को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब 120 मैच खेल लिया है. उनके आगे शोएब मलिक हैं.

3. अब तक दोनों टीमों के बीच 18 टी20 मैच खेला गया है. जहाँ पर भारतीय टीम ने 11 मैच तो वहीं वेस्टइंडीज ने 6 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.

RAVI BISHNOI

4. रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) डेब्यू टी20 मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे ओझा और अक्षर पटेल हैं.

5. रोहित शर्मा मैच में 23वां रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पंहुच गए हैं.

6. निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने इस मैच में 5 छक्के जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं.

INDIAN TEAM

7. रोस्टन चेस ने इस मैच में 2 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100 विकेट पूरा कर लिया है.

8. 40 गेंदों से ज्यादा का सामना करके सबसे कम स्ट्रॉइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन (ISHAN KISHAN) बन गए हैं. उन्होंने 42 गेंदो में मात्र 35 रनों की पारी खेली, जहाँ पर उनका स्ट्रॉइक रेट 83.33 का है.