Placeholder canvas

11 गेंदों में ही रजत पाटीदार ने ठोके 62 रन, 92 रनों की तूफानी पारी खेल खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

by Jayesh Tandan
11 गेंदों में ही रजत पाटीदार ने ठोके 62 रन, 92 रनों की तूफानी पारी खेल खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में बल्लेबाज रजत पाटीदार का बल्ला इन दिनों जमकर चल रहा है। 16 अक्टूबर को राजकोट में मध्य प्रदेश और रेलवेज़ के बीच खेले गए मुकाबले में रजत पाटीदार ने 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका रन बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। 

11 गेंदों में ही लगा दिए 62 रन

रजत पादीदार के सामने रेलवेज के गेंदबाज बेअसर साबित हुए और इस बल्लेबाज ने तीन मैचों में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में 92 रन बनाते हुए टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचाया। पाटीदार की पारी में उन्होंने 9 धमाकेदार छक्के और दो चौके लगाए। 

केवल बाउंड्री से ही उन्होंने 11 गेंदों में 62 रन बना दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, इसके जवाब में रेलवे की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 176 रनों तक ही पहुंच सकी।

रेलवेज से पहले उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 13 गेंदों में 23 रन की पारी खेली थी तो वहीं मुंबई के खिलाफ उन्होंने बल्ले से 35 गेंदों में 67 रन की पारी खेली थी। 

ALSO READ: नामीबिया से 55 रनों से मिली हार के बाद भड़के श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका, सीधे तौर पर इन्हें माना इस शर्मनाक हार का जिम्मेदार

जल्द ही खेलेंगे भारत के लिए पाटीदार

हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली गई जिसमें 15 सदस्यीय टीम में रजत पाटीदार को शामिल किया गया था। इस सीरीज को टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी 2-1 से जीत लिया था। हालांकि सीरीज में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था। 

आईपीएल 2022 में आरसीबी की तरफ से उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की थी। इस सीजन में उन्होंने कुल 8 मुकाबले खेलते हुए 55.50 की औसत से 333 रन बनाये, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। जिस फॉर्म में वे हैं, जल्द ही वह भारतीय टीम में खेलते नजर आने वाले हैं। 

ALSO READ: गर्लफ्रेंड के पापा को शादी के लिए मना रहे थे कगिसो रबाडा, हिंदी सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, देखें वीडियो

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00