Placeholder canvas

श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव किसे मिलेगा दूसरे टेस्ट मैच में मौका, खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया खुलासा

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के साथ श्रेयस अय्यर जुड गए हैं। जो पिछला टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह पिछले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिला। अब दूसरे टेस्ट मैच के पहले सवाल यह उठ रहा है कि इस टेस्ट में अय्यर को जगह मिलेगी या नहीं।

राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

मीडिया के फैंस के इस सवाल का जवाब दूसरे टेस्ट मैच के पहले बुधवार को हुए अभ्यास सत्र के दौरान राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए दिया। उन्होंने कहा,

“किसी का चोट से वापस आना हमेशा अच्छा होता है। हम नहीं चाहते की कोई चोट के कारण बाहर रहे। यह एक टीम के रूप में हमारे लिए नहीं है, यह खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं है। मुझे खुशी है कि वह वापस आ गए हैं और फिट हैं। हम कुछ दिनों की ट्रेनिंग के बाद फैसला करेंगे। उनका आज लंबा सत्र रहा, उन्होंने ट्रेनिंग की है।’

राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर के बारे में बात करते हुए आगे भी कहा कि कल भी उनका आकलन किया जाएगा। देखेंगे कि कैसा रहता है। यदि वह फिट हैं और टेस्ट मैच के पांच दिनों के लिए तैयार हैं, तो बिना किसी संदेह के अपने पिछले प्रदर्शन की वजह से सीधे प्लेइंग इलेवन में आएंगे। बहरहाल आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर एनसीए में रिपोर्ट करने के बाद यहां पहुंचे हैं।

ALSO READ:विराट कोहली और रोहित शर्मा करते हैं इस भारतीय खिलाड़ी से नफरत, Dinesh Karthik के खुलासे ने खड़ा किया बवाल

सूर्यकुमार यादव को होना पड़ सकता है बाहर

दूसरे टेस्ट मैच के पहले यदि श्रेयस अय्यर फिट साबित होते है और चयन के लिए उपलब्ध होते हैं तो उन्हें टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिल सकता है। जिन्हें पहले टेस्ट मैच में नंबर 5 पर खेलने का मौका मिला था। हालांकि वह अपने पहले टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए थे।

चोट से परेशान थे श्रेयस अय्यर

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ के दौरान चोटिल हुए थे। उन्हें उनकी पीठ में सूजन आयी थी। जिसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ से भी बाहर हो गए थे। चोट से रिकवरी होने के लिए उन्होेंने कुछ दिन एनसीए में मेहनत की थी। जहां से वें फिट होकर यहां लौटे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें इस टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

ALSO READ:“मैंने उसका कॉलर पकड़ ली थी, मारने ही जा रहा था तभी…” शिखर धवन का खुलासा इस भारतीय खिलाड़ी के साथ हुई थी ड्रेसिंग रूम में हाथापाई