Placeholder canvas

“इस सीरीज के तुरंत बाद वो कप्तानी छोड़ देंगे” पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी, एशेज के बाद कप्तानी छोड़ देंगे कमिंस

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त एशेज सीरीज का चौथा टेस्‍ट खेला जा रहा है. जहां एशेज के पहले दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी वही अगले दो टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार कमबैक किया है. चौथे टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कोच डैरेन बेरी ने यह दावा किया है कि इस एशेज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे.

डैरेन बेरी ने कहा एशेज के बाद कमिंस देंगे कप्तानी से इस्तीफा

ऑस्ट्रेलियन दिग्गज डैरेन बेरी ने ट्वीट किया,

‘यह देखने योग्य नहीं है. हमारे महान खेल क्रिकेट के सभी प्रेमियों को शुभ रात्रि. खेल के बारे में आधे-अधूरे ज्ञान के साथ इस चीज को देखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह बिल्कुल पागलपन है. अब बहुत हो गया.’

दूसरे ट्वीट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

‘हां, मैं बिस्तर पर हूं मर्व ह्यूज, लेकिन सो नहीं पा रहा. यहां मेरा विचार है कि पैट कमिंस एक शानदार क्रिकेटर हैं इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन इस संदेश को याद रखें. वह एशेज सीरीज के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे. प्रश्न यह है कि क्या वे स्मिथ की ओर वापस जाएंगे या हेड या मार्श की ओर आगे बढ़ते हैं?’

जिम विल्सन ने कही ये बात

जिम विल्सन ने जवाब दिया,

‘मान लीजिए कि यह आगे बढ़ने का समय है. मेरे लिए आगे बढ़ें और कमिंस को वह काम करने दें जो वह सबसे अच्छा करता है. सामरिक रूप से यह हमारे लिए एक डरावना शो रहा है, इसका पूरा श्रेय इंग्लैंड को जाता है और हम प्रकृति द्वारा बचाए जाने के लायक नहीं हैं.’

चौथे टेस्ट में ताजा स्कोर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 116 रन पर चार विकेट थी. ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 159 रन से पीछे है. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है.

ALSO READ: “जब भी मै…” 500वें मैच में 76वां शतक ठोकने के बाद विराट कोहली की दहाड़, ऑस्ट्रेलिया को लेकर बोल गये ये बड़ी बात