Placeholder canvas

ना मिलर ना तेवतिया हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा हिटर

आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 207 रन का स्कोर स्कोरबोर्ड पर लगाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 152 रन बना पाई और मैच 55 रन से हार गई. जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

हार्दिक पंड्या ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘यही मेरा आदर्श वाक्य रहा है, हमेशा स्थितियों पर निर्णय लिया जाता है. टी20 बहुत मजेदार है, एक दो छक्के आपका दिमाग बदल सकते हैं. कप्तानी एक ऐसी चीज है जिस पर मैं अपनी सहज प्रवृत्ति का समर्थन करता हूं. मेरी और आशु पा की एक जैसी मानसिकता है, हम अपने कॉल का समर्थन करते हैं और हमारे पास समान कॉल हैं. आज राशिद और नूर को गेंदबाजी करने का विचार सरल था. उन्हें ग्रीन और टिम डेविड के साथ गति पसंद है, जो बड़े हिटर हैं, और इसलिए हम उन्हें स्पिन की पेशकश करना चाहते थे और उन्हें ऐसे स्पिनर की पेशकश करना चाहते थे जिन्हें पढ़ना मुश्किल हो.’

हार्दिक पंड्या ने अभिनव मनोहर की तारीफ के बांधे पूल

हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आगे युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर की जमकर तारीफ की. हार्दिक ने कहा

‘वह रोज दो घंटे नेट्स में बल्लेबाजी करता है. हम खेल को जल्दी बंद करना चाहते थे, क्योंकि हाल के कुछ ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए. (अभिनव मनोहर पर) मुझे लगता है कि यह सब कड़ी मेहनत है, वह हर रोज नेट्स में 2 घंटे बल्लेबाजी करता है, ऐसा लगता है, वह हमारा सबसे अच्छा डेथ ओवर हिटर है. हमने पिछले साल उनसे बात की थी और कुछ चीजें थीं जिनमें उन्हें सुधार करना था.’

ALSO READ: अगर रोहित ने नही की होती ये बड़ी गलती, तो जीत गयी होती मुंबई इंडियंस, नेहरा की दिमाग के आगे मुंबई इंडियंस को मिली 55 रन से शर्मनाक हार