Placeholder canvas

न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं आए शाकिब अल हसन, नजमुल हसन शंटो ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

आईसीसी विश्व कप 2023 के 11वें मैच में बांग्लादेश का सामना न्यूजीलैंड की टीम से हुआ. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बांग्लादेश की टीम के लिए टॉस हारना बेहद निराशाजनक रहा और टीम के बल्लेबाजी की पूरी पोल खुल गई. बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 245 रन ही बना सकी और उन्होंने 9 विकेट गंवा दिए.

बांग्लादेश की शुरुआत ही रही बेहद खराब

बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और लिट्टन दास बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की पहले गेंद पर पवेलियन लौट गये. इसके अलावा तंजीद हसन ने 16 और मेंहदी हसन मिराज ने 30 रनों की पारी खेली. इसके बाद आए नये बल्लेबाज शन्तो सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने.

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज मुस्फिकुर रहीम जरुर मुसीबत बने. शाकिब ने 40 रनों की पारी खेली तो वहीं रहीम के बल्ले से 66 रन निकले. इसके अलावा म्ह्म्दुल्लाह ने 41 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश ने किसी तरह 245 रनों का आंकड़ा छुआ.

स्टैंड इन कप्तान ने इन्हें माना जिम्मेदार

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी कल मैच के दौरान चोटिल हो गये थे, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. शाकिब फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गये थे, उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसके बाद टीम की कप्तानी नजमुल हसन शंटो ने किया और मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उन्होंने आकर टीम की कमियों को उजागर किया.

नजमुल हसन शंटो ने कहा कि

‘हमने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हमें पहले 15 ओवर की अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने होगी. नई गेंद से अतिरिक्त उछाल मिल रहा था लेकिन बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी.’

ALSO READ: BAN vs NZ: “कल मै इसका स्कैन कराऊंगा और फिर….” क्या काफी गंभीर है केन विलियमसन की चोट, फिर हो जायेंगे बाहर? कप्तान ने खुद दिया ये जवाब