Placeholder canvas

मोहम्मद आमिर ने बताया कौन जीतेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, भारत के इस गेंदबाज की जमकर तारीफ

सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो गई। सीरीज़ का अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हो गया। इसी के साथ भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली और भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले को अभी से पूर्व क्रिकेटरों मोहम्मद आमिर ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है।

यह टीम जीतेगी ICC WTC फाइनल

हाल ही में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया और इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने फाइनल में विजेता को लेकर उन्होंने कहा,

“भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का टाइटल जीतने का बेहद अच्छा मौका है। उनकी टीम काफी अच्छी और बेहद संतुलित है। ”

वहीं मोहम्मद आमिर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा,

‘मुझे क्या लगता है कि बुमराह ने लगातार लंबे समय तक सभी प्रारूपों में क्रिकेट खेला और फिर आईपीएल में भी खेला। भारत भी साल भर क्रिकेट खेलता है। वह इंसान है। दिन के अंत में शरीर थक जाता है और आराम की मांग करता है। मैं हमेशा कहता हूं कि एक गेंदबाज के लिए पीठ और घुटने की चोटें ऐसी दो चोटें हैं जो मैं अपने दुश्मन के लिए भी नहीं चाहूंगा। इससे क्रिकेटरों का करियर खत्म हो जाता है। मुझे आशा है कि वह मजबूत है और ठीक हो रहा है।”

ALSO READ:IPL 2023 से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आई बुरी खबर, आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होगा सबसे बड़ा मैच विनर

मोहम्मद सिराज की जमकर हुई तारीफ

वहीं मोहम्मद आमिर ने आगे कहा कि,

‘जिस गेंदबाज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह मोहम्मद सिराज हैं। अगर आप हाल के दिनों पर गौर करें तो वह किसी भी प्रारूप में सबसे बेहतर गेंदबाज हैं। उसके साथ आपको 1-2 युवा गेंदबाजों को तैयार करने की जरूरत है क्योंकि लगभग एक या दो साल में शमी जैसे खिलाड़ी भी एक ही प्रारूप पर टिके रहेंगे।’

इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने भारत के गेंदबाजी विकल्पों पर बात करते हुए कहा,

‘अर्शदीप सिंह रेड-बॉल क्रिकेट में वास्तव में एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि वह गेंद को दोनों तरह से स्विंग कर सकता है। मैं उमरान मलिक को उस गति के साथ नहीं देखता, जो टेस्ट क्रिकेट में कटौती कर रहा है, क्योंकि उसके जैसे खिलाड़ियों की आपको जरूरत है। उसे सफेद गेंद के क्रिकेट से जुड़े रहने दें और हो सकता है कि जब वह दबाव से निपटने की कला सीख ले तो उसे धीरे-धीरे भविष्य में टेस्ट टीम में शामिल किया जा सके।’

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रा कराना भारत को पड़ा भारी, टीम इंडिया का नंबर 1 बनने के सपना टूटा