Placeholder canvas

मोहम्मद कैफ ने कहा भारतीय टीम के ये 2 खिलाड़ी हैं आलसी, अगर नहीं दिखाया होता आलस तो भारत जीत सकता था WTC FINAL

by Nihal Mishra
Mohmmed faif named lazy players

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की हार के बाद लगातार उस मैच पर विश्लेषण हो रहा है. भारतीय खिलाड़ियों से कहां चूक हुई यह समझने की जरूरत है ताकि आगे से सुधार किया जा सके. WTC फाइनल में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने एलेक्स कैरी का कैच लेने का प्रयास तक नही किया था और गेंद दोनों के बीच से निकल गई थी. इस घटना पर बयान देते हुए मोहम्मद कैफ ने दोनों पर आलसी होने का आरोप लगा दिया है.

मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे आलसी क्रिकेटर

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा,

‘इन चीजों के बारे में बात मैदान पर उतरने से पहले ही हो जानी चाहिए. आप ऐसे मौके नहीं गंवा सकते हैं. यह पूरी तरह से आलस है. ऐसे समय पर खिलाड़ी सोचते हैं कि स्लीप में कैच नहीं आएगा. हालांकि, वह मैच की अहम स्टेज थी, जब भारतीय टीम ऐसी गलतियां नहीं कर सकती थी.’

हाॅफ चांस को कैच में तब्दील करना होगा~ मोहम्मद कैफ

मोहम्मद ने आगे बोलते हुए कहा कि,

‘हाफ चांस को कैच में तब्दील करके ही आप मैच जीत सकते हैं. आप देखिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने हाफ चांस ऑफर किया था, जब गेंद स्लीप में कोहली के आगे गिरी थी. उस समय ऑस्ट्रेलिया 190 पर थी और अगर वहां पर स्मिथ आउट हो जाते, तो शायद कोई भी नहीं जानता है कि मैच में क्या होता.’

कोहली को यह चीज पता होना चाहिए

मोहम्मद कैफ ने कोहली पर तंज करते हुए कहा कि विराट कोहली को स्लीप में कहां खड़ा रहना है, यह उन्हें पता होना चाहिए. उन्होंन कहा कि,

‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बाउंस मिलता है, ऐसे में स्लीप का फील्डर स्टंप से 25 यार्ड दूर खड़ा होता है. कोहली को पता होना चाहिए कि ऐसे चांस को पकड़ने के लिए उनको कहां खड़ा होना चाहिए. इस तरह से ही आप अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं.’

ALSO READ: इंतजार हुआ खत्म! वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल होगा धोनी जैसा फिनिशर खिलाड़ी, महज 5 गेंद में पलटता है हारी हुई बाजी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00