Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी माइक हसी ने की भविष्यवाणी WTC FINAL में ऑस्ट्रेलिया पर काल बनकर टूटेगा ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले जीता देगा ट्रॉफी

7 जून से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि पिछली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ फाइनल (WTC FINAL) मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस साल टीम इंडिया (TEAM INDIA) अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (TEAM INDIA) के कई सारे खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2023) खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

माइक हसी ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइक हसी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि

“भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतना है, तो यह सब कुछ सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली के प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है। मौजूदा समय में उनके आसपास कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं है।”

विराट कोहली के तारीफों के बांधे पूल

माइक हसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला होने से पहले ही विराट कोहली को लेकर के बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने किंग कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं और साथ ही कहा है कि

‘विराट कोहली से इतर किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सोचना मुश्किल है. उन्होंने (कोहली) निश्चित रूप से खेल के प्रत्येक प्रारूप में शानदार फॉर्म में वापसी की है, उनका और रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में प्रदर्शन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.”

WTC FINAL में तेज गेंदबाजों की भी होगी मुख्य भूमिका

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज माइक हसी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘यह मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा तथा वहां की परिस्थितियां भारत की तुलना में भिन्न होंगी, इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और जोश हेजलवुड फिर से फिट हो जाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा होगा, लेकिन भारत के पास भी कई अच्छे गेंदबाज हैं.

उनके पास मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज तथा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे स्पिनर हैं. यह विश्वस्तरीय आक्रमण है और ऑस्ट्रेलिया को उनसे पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

ALSO READ: ‘मै विराट कोहली को…’ 160kmph से बॉल फेंकने वाले इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने उमरान मलिक के बाद अब विराट कोहली को दी खुली चुनौती