Placeholder canvas

मिनी IPL में MI और Royals के बीच हुए पहले मुकाबले में MI की 8 विकेट से जीत, डेवाल्ड ब्रेविस ने ओपन करते हुए खेली तूफानी पारी

आईपीएल के तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका में एक नई लीग शुरू हो रही है. इस लीग का पहला मैच आज एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में एमआई केपटाउन ने पार्ल राॅयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. आप से बता दे कि एमआई केपटाउन की कप्तानी अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान कर रहे हैं. वही पार्ल राॅयल्स की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर कर रहे हैं.

पार्ल राॅयल्स ने दिया था 143 रनों का लक्ष्य

इस मैच में एमआई केपटाउन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया. टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पार्ल राॅयल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज विहान जोहान्स सिर्फ 3 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के पहले शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर ने अर्धशतक जड़कर पार्ल राॅयल्स के पारी को संभाला.

बटलर ने 42 गेंदो में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान डेविड मिलर ने चार चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली और अपने टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया.

डेवाल्ड ब्रेविस की शानदार बल्लेबाजी

143 रन का लक्ष्य एमआई केपटाउन ने बड़े आसानी से प्राप्त कर लिया. सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार अर्धशतक जड़ा. ब्रेविस ने 41 गेंदो में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रयान रिकेल्टन ने भी 42 रनों की उपयोगी पारी खेली और अपने टीम को जिताया.

ALSO READ:IND vs SL: “मैंने उन दोनों से पूछा और दोनों ने बताया कहां गेंद…..” उमरान मलिक ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन 2 खिलाड़ियों को दिया अपनी सफलता का श्रेय

ऐसी थी प्लेइंग इलेवन

एमआई केप टाउन: वेस्ली मार्शल, डेलानो पोटगीटर, रासी वैन डर डूसेन, ग्रांट रोएलोफसेन, रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस, सैम करेन, जॉर्ज लिंडे, लियाम लिविंगस्टोन, राशिद खान (कप्तान), ओडियन स्मिथ, जियाद अब्राहम, जोफ्रा आर्चर (वाइल्डकार्ड), बेउरन हेंड्रिक्स, डुआन यानसेन, कगिसो रबाडा, ओली स्टोन, वकार सलामखील

पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, मिचेल वैन बुरेन, विहान लुबे, जोस बटलर (इंग्लैंड), डेन विलास, फेरिस्को एडम्स, कॉर्बिन बॉश, कोडी यूसुफ, इवान जोन्स, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, इमरान मैनैक, ओबेड मैककॉय, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रेमन साइमंड्स

ALSO READ: मोहम्मद शमी ने दासुन शनका को मांकड आउट, रोहित शर्मा ने वापस बुलाकर दिखाई दरियादिली, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल