Placeholder canvas

LPG Price: LPG सिलेंडर के रेट में आई भारी गिरावट, अब मात्र इतने रूपये में रिफिल कराएं सिलेंडर

by Avantika

LPG Price: जून का महीना राहत भरा रहा है क्योंकि तेल कंपनियों ने 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कमी किया है। सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से जारी कीमत के मुताबिक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपए की कमी हुई है।

19 किलो कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम हुए कम

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से राहत देने के लिए इसके दाम में कमी की गई है। जिसको देखते हुए करीब 6,600 की कमी आई है। इससे हवाई यात्रा पर भी असर पड़ेगा। ग्राहकों को बहुत राहत मिला है।

दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये से गिरकर 1773 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में पहले गैस सिलेंडर 1960.50 रुपये के मुकाबले अब 1875.50 रुपये ही देने होंगे।

वहीं मुंबई में पहले 1808.50 रुपये में मिलता था, जो घटकर 1725 रुपये का हो गया है। बात करें चेन्नई की तो वहां 2021.50 रुपये से कीमत गिरकर 1937 रुपये रह गई है।

ATF के दाम में हुई भारी कटौती

एलपीजी(LPG) के अलावा तेल कंपनियों ने एटीएफ (ATF) की कीमत में भी भारी कटौती की है। एक किलो लीटर के दाम 6600 रुपये तक कटौती की गई है।

 दिल्ली में गिरी कीमत

दिल्ली में एटीएफ की कीमत पहले 95935.34 रुपये थी जो अब गिरकर 89,303.09 रुपये हो गई है। बात मुंबई की करें तो पहले वहां दाम 89348.60 रुपये प्रति किलो लीटर था, जो घटकर अब 83,413.96 रुपये प्रति किलो लीटर पर मिलेगा।

कोलकाता में रेट घटकर 95,963.95 रुपये प्रति किलोलीटर है तो वहीं चेन्नई में 93,041.33 रुपये प्रति किलोलीटर है। बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में  कटौती से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से राहत देने के लिए इसके दाम में कमी की गई है। जिसको देखते हुए करीब 6,600 की कमी आई है। जिससे ग्राहकों को बहुत राहत मिला है।

ये भी पढ़ें-Gold price Today: शादियों के सीजन के बीच सोने के दाम में आई जबरदस्त गिरावट, मात्र इतने रुपए में घर लाएं 1 तोला सोना

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00