Placeholder canvas

‘क्या अब जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर हुआ खत्म?’ कप्तान जो रूट ने दिया ये बड़ा बयान

कैरेबियाई टेस्ट दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम ने इस महीने की शुरुआत में अपने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का नाम शमिल नहीं था। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज सीरीज खेलने वाली टीम से डोम बेस, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, हसीब हमीद और डेविड मलान को  भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

वहीं, कैरेबियाई टेस्ट दौरे के लिए टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को जगह ना मिल पाने की वजह से सबके मन में यही सवाल है कि क्या जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का करियर अब खत्म हो चुका है ? इसका जवाब देने का काम किया है, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने।

क्या कहा कप्तान जो रूट ने?

Joe-Root

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने यह बताया है कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। गुरुवार को जो रूट (Joe Root) ने इस बात को स्वीकार किया कि टीम से बाहर किये जाने के बाद एंडरसन और ब्रॉड नाराज हो गए थे। जो रूट (Joe Root) ने कहा,

”मेरी एंडरसन और ब्रॉड दोनों से बात हुई है और वो दोनों गुस्से में हैं। आप इसकी उम्मीद भी करेंगे। यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि यह दोनों खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट का अंत नहीं है। गर्मियों के सीजन में ब्रॉड और जिमी को टीम की तरफ से खेलते हुए देखना फैंस को बहुत अच्छा लगेगा।”

बता दें कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए शानदार प्रदर्शन करके टीम में वापसी करेंगे। इसी साल इंग्लैंड को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है।

ALSO READ: IND vs SL: दूसरे टी20 मैच में बेंच पर बैठे इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में मिलेगा मौका! रोहित लेंगे ये निर्णय

नए खिलाड़ियों के लिए मौका

Joe Root PC

गौरतलब है कि जो रूट (Joe Root) ने यह भी बताया कि  चुने गए खिलाड़ियों के लिए आने वाले समय में टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका है। उन्होंने कहा,

“जो लोग टीम का हिस्सा हैं, उनके लिए एक मौका है कि वो टीम को आगे बढ़ाएं और अपनी जगह पक्की करें। ”

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जो रूट (Joe Root), गेंदबाज मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, उम्मीद है कि सीमर साकिब महमूद और यॉर्कशायर के अनकैप्ड तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर भी सीरीज का हिस्सा बने रह सकते हैं।

ALSO READ: सेलेक्टर्स बर्बाद कर रहे हैं इस खिलाड़ी का करियर, रोहित की कप्तानी में भारत को मिलता मलिंगा जैसा घातक खिलाड़ी