Placeholder canvas

IND vs SA: “जिसके दम पर हम विश्व कप जीतना चाहते हैं वो फिट नहीं है” जसप्रीत बुमराह के फिर बाहर होने पर भड़के फैंस, बीसीसीआई को लगाई फटकार

ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टी20 सीरीज में हराने के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम आज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप से पहले ये सीरीज अभ्यास के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज में टेस्ट करना चाहेंगे.

जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल होकर बाहर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब टॉस के लिए आए तो उन्होंने प्लेइंग इलेवन की जानकारी देते हुए बताया कि आज के मैच में युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और वो आज के मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

रोहित शर्मा ने कहा कि

“पिछले सीरीज का हिस्सा रहे हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है. उनकी जगह ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है. दुर्भाग्यवश आज जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा नहीं हैं. इन दोनों की जगह दीपक चाहर और रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई है.”

ALSO READ: IND vs SA: रोहित शर्मा ने किया खुलासा इस वजह से जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को नहीं दिया गया पहले टी20 में मौका

जसप्रीत बुमराह पर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा

जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में न देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर था. भारतीय फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई को भी जमकर कोसा. जसप्रीत बुमराह हर सीरीज में 1-2 मैच खेलने के बाद चोटिल हो जा रहे हैं ऐसे में भारतीय फैंस का गुस्सा होना लाजमी है, वो भी उस परिस्थिति में जब भारत को कुछ ही दिनों में टी20 विश्व कप खेलना है और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और घातक गेंदबाज हैं. फैंस को उनसे काफी उम्मींदे हैं.

https://twitter.com/Dayum_Cricket/status/1575109347880800258?s=20&t=UPFmA0r5NipxhfBu01ZOJA

https://twitter.com/wtfdiyaaa/status/1575109981728559107?s=20&t=UPFmA0r5NipxhfBu01ZOJA

https://twitter.com/DukeForPM/status/1575110187001602049?s=20&t=UPFmA0r5NipxhfBu01ZOJA

ALSO READ: IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ मैच के बीच भारत को लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी की बदौलत देख रहे थे विश्व कप जीतने का सपना वही हुआ चोटिल