MOEEN ALI ON MS DHONI

आईपीएल का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स और उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन से पहले बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि यह आईपीएल माही के कैरियर का अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है, लेकिन अब खुद माही के एक करीबी दोस्त और सीएसके के साथी खिलाड़ी ने धोनी के संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

मोइन अली ने धोनी के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

मोईन अली बोले,

‘महेंद्र सिंह धोनी निश्चित रूप से अगले साल फिर से खेल सकते हैं. जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मुझे नहीं लगता है कि उनकी बैटिंग उन्हें खेलने से रोक सकती है. वह अगले दो-तीन साल खेल सकते हैं.’

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा,

‘मैं उन्हें नेट्स में देख रहा हूं और वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस उम्र में किसी को ऐसी बल्लेबाज़ी करते देखना आश्चर्यजनक है.’

धोनी सीएसके के सबसे महत्वपूर्ण कड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पहले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी को सबसे ज्यादा पैसे में खरीदा था. उसके बाद से लगातार 16 सीजन तक माही को सीएसके ने रिटेन किया है.

सीएसके के विश्वास पर खरा उतरते हुए माही ने भी सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है. आईपीएल के इतिहास में सीएसके से ज्यादा सिर्फ मुंबई इंडियंस ही पांच बाद खिताब अपने नाम कर सकी है.

कैसा रहा महेंद्र बाहुबली का कैरियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों महत्वपूर्ण ट्राॅफियां अपने नाम किया है. धोनी ने टी-20 विश्व कप, एकदिवसीय क्रिकेट का विश्व कप और चैंपियन ट्राॅफी तीनों को अपने नाम किया है. वही आईपीएल में चार बार सीएसके को चैंपियन भी बनाया है.

ALSO READ: IPL 2023, ORANGE CAP UPDATED LIST: भारतीय बल्लेबाजों से छीन गई ऑरेंज कैप, अब इस विदेशी बल्लेबाज ने जमाया कब्जा, देखें टॉप 3 की लिस्ट