Placeholder canvas

IPL 2023, RCB vs PBKS, STATS: मैच में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विराट कोहली बने पहले खिलाड़ी

आज आईपीएल 2023 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IS बिंद्रा स्टेडियम पंजाब में खेला गया. जहां टॉस जीतकर स्टैंड इन कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली और इम्पैक्ट प्लेयर फाफ डू प्लेसिस की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 174 रन बनाये.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. सिर्फ प्रभसिमरन (46) और जितेश शर्मा (41) ने कुछ रन बनाये, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे, अंत में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी की टीम ने 14 मैच जीते हैं, जिसमें 17 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं.

2. विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा है.

3. फाफ डू प्लेसिस ने भी इस आईपीएल सीजन में अब तक 4 पचासा जड़ दिया है.

4. विराट कोहली ने अब तक अपने आईपीएल करियर का 48वां अर्धशतक जड़ा है.

5. फाफ डू प्लेसिस ने अपने आईपीएल करियर का 29वां पचासा जड़ दिया है.

6. RCB की ओपनिंग जोड़ी के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी
4 – क्रिस गेल और विराट कोहली
3 – विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस
2 – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल
2 – क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान

7. मोहाली में फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल स्कोर:
55(41), 2015
67(53), 2016
96(55), 2019
84(55), आज

8. IPL में RCB के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग स्टैंड:
181 * – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल बनाम आरआर, मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
167 – क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान बनाम पीडब्ल्यूआई, बैंगलोर, 2013
148 – विराट और फाफ डु प्लेसिस बनाम एमआई, बैंगलोर, 2023
147 – क्रिस गेल और कोहली बनाम पीबीकेएस, बैंगलोर, 2016
137 –  कोहली और फाफ डु प्लेसिस बनाम पीबीकेएस, मोहाली, आज

9. आईपीएल में मैक्सवेल बनाम हरप्रीत बरार:
रन: 17, बॉल्स: 14, विकेट: 3

10. आईपीएल 2023 में फाफ-कोहली की साझेदारी
148 (14.5) बनाम एमआई, बैंगलोर
44 (4.5) बनाम केकेआर, कोलकाता
96 (11.3) बनाम एलएसजी, बैंगलोर
42 (4.4) बनाम डीसी, बैंगलोर
6 (0.4) बनाम सीएसके, बैंगलोर
137 (16.1) बनाम पीबीकेएस, मोहाली

11. शाहरूख खान ने टी20 फॉर्मेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.

12. किंग कोहली ने आईपीएल में 600 चौके पूरे कर लिए हैं.

ALSO READ: IPL 2023: RCB से मिली हार के बाद तिलमिला उठे पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार