NICHOLAS POORAN LSG

कल आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 212 रन स्कोर बनाया था जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने यह लक्ष्य एक विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया. इस मैच में रिकाॅर्ड की झड़ी लग गई, आइए एक-एक करके आपको बताते हैं.

पूरन, विराट और फाॅफ ने बनाए ये रिकॉर्ड

1. निकोलस पूरन ने कल अपने आईपीएल करियर का 5वां अर्धशतक जड़ा, जो सिर्फ 15 गेंद में आया था.

2. निकोलस पूरन ने कल की पारी की बदौलत आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए थे.

3. निकोलस पूरन ने लगाए इतने बाउंड्री की बन गया रिकॉर्ड

96.55% रैना (84/87) सीएसके बनाम पीबीकेएस 2014

95.38% रसेल (62/65) केकेआर बनाम आरसीबी 2019

94.12% केएल राहुल (48/51) पीबीकेएस बनाम डीसी 2018

93.54% निकोलस पूरन (56/62) एलएसजी बनाम आरसीबी 2023

4. निकोलस पूरन ने इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. पूरन के बल्ले से 15 गेंद में अर्धशतक आया.

5. फाफ डु प्लेसिस ने आज आईपीएल में अपने 3500 रन पूरे कर लिए हैं.

6. भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में 46वां पचासा जड़ा है.

7. मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल में अपना 5वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 65 रनों की पारी खेली.

8. फाफ डू प्लेसिस ने आज अपने आईपीएल करियर का 27वां अर्धशतक लगाया है.

9. ग्लेन मैक्सवेल ने आज अपने आईपीएल करियर का 14वां पचासा जड़ा है.

10. फाफ डु प्लेसिस ने आज टी20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए हैं.

आरसीबी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

11. पांचवीं बार आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ रन बनाने के बाद हार गई है – आईपीएल में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा. इस मैच में आरसीबी 212 रन बनाकर हार गई.

12. आईपीएल में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया

224 आरआर बनाम पीबीकेएस शारजाह 2020

219 एमआई बनाम सीएसके दिल्ली 2021

215 आरआर बनाम डेक्कन हैदराबाद 2008

213 एलएसजी बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2023*

211 एलएसजी बनाम सीएसके मुंबई बीएस 2022

13. आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीत (आईपीएल)

SRH बनाम MI हैदराबाद 2018

एलएसजी बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2023

14. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों का सामना)

14 केएल राहुल बनाम डीसी मोहाली 2018

14 पैट कमिंस बनाम एमआई पुणे 2022

15. यूसुफ पठान बनाम SRH कोलकाता 2014

15 सुनील नारायण बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2017

15 निकोलस पूरन बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2023

15. आरसीबी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है. उन्होंने 23 बार ये आकड़ा पार किया है वहीं सबसे ज्यादा 24 बार ये आकड़ा चेन्नई सुपर किंग्स ने पार किया है.

ALSO READ: RCB vs LSG: करोड़ो फैंस की रुक गयी थी सांसे, अंतिम गेंद पर छीन गयी RCB से जीत, मैदान में रोने लगे फैंस, यह खिलाड़ी बना RCB की हार का गुनहगार