Placeholder canvas

IPL 2023: मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह! गुजरात के खिलाफ ऐसी हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11

आईपीएल में आज हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की आमने-सामने होंगी. जहां गुजरात टाइटंस अपना अंतिम मैच राजस्थान रॉयल्स से हार कर आ रही है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अंतिम मैच राजस्थान रॉयल्स से जीत कर आ रही है. आइए इस लेख में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन पर बात करते हैं.

किन बल्लेबाजों के साथ उतरेंगे कप्तान केएल राहुल

सलामी बल्लेबाज के रूप कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स का आना तय माना जा रहा है. दोनों बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तीसरे नम्बर पर भारतीय युवा बल्लेबाज दीपक हूडा खेलते नजर आएंगे. हालांकि दीपक हूडा इस वक्त ख़राब फाॅर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन उनके अंदर कितनी क्षमता है यह सबको पता है.

चौथे नम्बर पर हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लखनऊ के पास निकोलस पूरन और क्विंटन डी काॅक दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है. लखनऊ की टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों में पूरन को फिर मौका देगी. छठवें नम्बर पर आयुष बडोनी पारी को फिनिश करने आयेंगे.

किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मैनेजमेंट प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में मार्क वुड और युद्धवीर सिंह चरक को मौका देगी. इसके अलावा स्विंग गेंदबाज आवेश खान भी टीम के हिस्सा होंगे. वही स्पिनर के रूप में टीम में रवि बिश्नोई होंगे.

रवि का साथ क्रुणाल पंड्या देंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले साल से आईपीएल खेल रही है. इस साल वह आईपीएल में चैंपियंस बनना चाहेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित Playing 11

केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, क्विंटन डी कॉक/ निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक/मार्क वुड