मैच में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जॉस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो फाफ डू प्लेसिस के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
मैच में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जॉस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो फाफ डू प्लेसिस के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आज आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद में खेला गया. जहां टॉस जीतकर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत खराब रही और विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने.

आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार का बल्ला फिर चला, लेकिन उसके अलावा सिर्फ कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रनों की पारी खेली. इन तीनों के अलावा शहबाज अहमद ही 12 रन के स्कोर तक पहुंच सके बाकी कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक के स्कोर तक नहीं पहुंच सका, जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा कर 157 रन बनाये.

राजस्थान रॉयल्स ने हमेशा की तरह रॉयल अंदाज में की शुरुआत

SANJU SAMSON

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की. आज फिर जॉस बटलर का बल्ला जमकर चला, तो वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 23 और यशस्वी जायसवाल ने 21 रनों की पारी खेली. वहीं एक छोर पर जॉस बटलर ने अपना विकेट रोके रखा तो दूसरी ओर से बल्लेबाज आते और जाते रहे. हालाँकि जॉस बटलर ने अकेले ही दम पर 7 विकेट से मैच जीताकर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल का टिकट दे दिया.

आज के मैच में कुछ रिकॉर्ड बने तो कुछ टूटे भी आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. एक सीजन में आईपीएल प्ले ऑफ (RR vs RCB Stats Review) में सर्वाधिक रन

190 डी वार्नर (2016)

170 आर पाटीदार (2022)*

156 एम विजय (2012)

156 डब्ल्यू साहा (2014)

2. आईपीएल प्ले ऑफ में लगातार दो 50+ स्कोर करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी

2021 में वेंकटेश अय्यर

2022 में रजत पाटीदार

3. मैक्सवेल बनाम आरआर स्पिनर:

चहल: 5 बार आउट | स्ट्राइक रेट 171.43

अश्विन: 2 बार आउट | स्ट्राइक रेट 209.09

4 4 4 4 4 4 4 4 और 6 6 की मदद से विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी, RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

4. इस सीजन में सातवीं बार डु प्लेसिस को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आउट किया है.

5. डु प्लेसिस ने इस सीजन में तीन बार 50+ स्कोर बनाए हैं- तीनों 50+ स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए आये हैं.

बनाम पीबीकेएस: 23(34) से 88(57)

बनाम एलएसजी: 26(22) से 96(64)

बनाम SRH: 21(17) से 73*(50)

24(24) को आज तक…

6. आईपीएल 2022 में ओबेद मैककॉय का प्रदर्शन:

ओवर 1-15: दो विकेट (इकॉनमी रेट 10.91)

ओवर 16-20: छह विकेट (इकॉनमी रेट 8.87)

7. पावरप्ले में बोल्ट ने 5वां/6वां ओवर फेंका- अंतिम छह मैच में उनका प्रदर्शन:

18 रन बनाम पीके

12 रन बनाम डीसी

1 रन बनाम एलएसजी

26 रन बनाम सीएसके

16 रन बनाम जीटी

12 रन बनाम आरसीबी

8. आज के मुकाबले में स्पिन बनाम सीम

सीम: 12 ओवर में 7/73 (ईआर 6.08)

स्पिन: 8 ओवर में 1/76 (ईआर 9.50)

9. आज पहली बार आरसीबी इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी पांच ओवर में 50 रन बनाने में नाकाम रही है.

RCB

10. टी20 क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाज का दूसरा सबसे बेस्ट डाला.

ALSO READ: IPL 2022: “ये RCB वाले से कुछ नहीं होगा, प्लेऑफ में जाकर भी….” आईपीएल से एक बार फिर बाहर होने के बाद जमकर बना मजाक, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

11. आईपीएल के एक सीजन में गेंदबाजों के गेंद पर लगे सर्वाधिक छक्के

29 डी ब्रावो (2018)

29*एम सिराज (2022)

28 वाई चहल (2015)

28*डब्ल्यू हसरंगा (2022)

27*वाई चहल (2022)

12. आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन

973 वी कोहली (2016)

848 डी वार्नर (2016)

738 जे बटलर (2022)*

के विलियमसन (2018)

733 सी गेल (2012)

733 एम हसी (2013)

राजस्थान

RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में संजू सैमसन करायेंगे सबसे धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, ऐसी होगी राजस्थान की प्लेइंग XI

13. आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने वाली टीम बनी.

14. जोस बटलर ने इस सीजन में चौथी बार शतक लगाकर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ALSO READ: RCB VS RR Match Report: फाफ डू प्लेसिस ने किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बंटाधार, इस एक छोटी सी गलती से गंवा दिया जीता हुआ मैच

Published on May 28, 2022 12:29 am