Placeholder canvas

IPL 2022: धोनी की टीम से खेल चुके अंबाती रायुडू अब खेलना चाहते है इस टीम से, बोले-‘उम्मीद है वह मुझे चुनेंगे’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू भारतीय क्रिकेट के जाने माने नाम में से एक है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार 4 साल से हिस्सा रहे हैं और टीम के लिए रन भी बनाते रहे है. हालांकि भारतीय टीम में उनका सफ़र बहुत छोटा रहा है और वह जल्द ही संन्यास का घोषणा कर दिए है. अब एक बार और आईपीएल लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है. बता दें नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए है. केवल 4 खिलाड़ी रिटेन करने की वजह से टीमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को नीलामी उतारना पड़ा है. चेन्नई के बल्लेबाज अंबाती रायुडू भी इस नीलामी का हिस्सा होंगे. ऐसे में उनसे इस बार पूछा गये है कि अगले सीजन में आप किस टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने बताया की वह किस टीम का हिस्सा बनना चाहते है.

CSK का दुबारा हिस्सा बनना चाहते है अंबाती रायुडू

अंबाती रायुडू

समाचार एजेन्सी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

‘मैं निश्चित रूप से सीएसके के लिए खेलना पसंद करूंगा। औपचारिक रूप से, मेरे साथ अब तक कोई संवाद नहीं हुआ है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं उनके द्वारा चुना जाऊंगा और फिर से एक सफल लीग का हिस्सा बनूंगा।’

रायुडू ने आगे कहा कि, ‘मेरा सीएसके के साथ काफी खास रहा है। हम अभी तक दो आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं और एक फाइनल में पहुंच चुके हैं। 2018 बहुत खास सीजन था, सीएसके के लिए कमबैक सीजन और हमारा आईपीएल जीतना इसे और खास बनाता है।’

बता दें मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई की टीम ने रविंद्र जडेजा, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. और अब रायुडू भी चाहते है CSK उनको दुबारा नीलामी में खरीदें.

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को कर दिया था रिलीज, अब खरीदने के लिए खर्च कर देंगी आधा बजट

मेरे प्रदर्शन में धोनी भाई का बड़ा हाथ

अंबाती रायुडू

रायुडू ने कप्तान धोनी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने उनसे बेस्ट प्रदर्शन करवाया। रायुडू ने कहा कि, धोनी का असर सिर्फ मुझ पर ही नहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी काफी रहा है।

रायुडू ने कहा, ‘मेरा बेस्ट प्रदर्शन कराने में धोनी भाई का बड़ा हाथ रहा है। सिर्फ मुझसे ही नहीं उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से भी बेस्ट प्रदर्शन करवाया। इसलिए वह भारत के सर्वकालिक बेस्ट कप्तान हैं। मैं फिर से सीएसके के लिए खेलना पसंद करूंगा। हालांकि अभी तक हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।’ 

ALSO READ: पार्टी में MS DHONI के साथ ऐसा बर्ताव करना Mohammad Kaif को पड़ा महंगा! भारतीय टीम में नही हुई वापसी खत्म हो गया करियर