Placeholder canvas

IND vs BAN, STATS: भारत ने 2-0 से जीता सीरीज, मैच में बने कुल 20 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर और अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खेला गया. बांग्लादेश ने भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 145 रन बना लिए और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत ली. रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर इस मैच के हीरो रहे.

अय्यर-अश्विन के आगे पस्त हुआ बांग्लादेश

कल 45 रन से आगे खेलने आई भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से ख़राब रही. जयदेव उनादकट 16 गेंदो में 13 रन बनाकर शाकिब अल हसन के शिकार बन गए. इसके बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी आउट हो गए, जिससे भारत की जीत की उम्मीद पर धक्का लगा.

ऋषभ पंत सिर्फ 9 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज के शिकार बन गए. इसके बाद बढ़िया खेल रहे अक्षर पटेल भी आउट हो गए. अक्षर पटेल ने भारत के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 69 गेंदो में 4 चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली.

इसके बाद श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के बीच 71 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई. जहाँ रवि अश्विन ने 62 गेंदो में 4 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली, तो दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 46 गेंदो में 4 चौके की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दिया.

श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन की यह साझेदारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी. इस जीत के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रैंकिंग में दूसरे स्थान पर अपना स्थान मजबूत कर लिया है.

ALSO READ: दुनिया के 3 सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर एक साथ होंगे चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 का हिस्सा, अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी CSK तो पक्की है 5वीं ट्रॉफी

मेंहदी हसन मिराज का जलवा

बांग्लादेश के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मेंहदी हसन मिराज रहे. मेंहदी ने 19 ओवर में 63 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. मेंहदी हसन मिराज के अलावा कप्तान शकीब अल हसन ने भी 2 विकेट चटकाए थे. लेकिन इनके अलावा और कोई गेंदबाज बांग्लादेश को सफलता नही दिला पाया जिसके वजह से बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गई.

ALSO READ:IND vs BAN: केएल राहुल ने तो हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, श्रेयस अय्यर और अश्विन ने तोड़ा बांग्लादेश का घमंड, 3 विकेट से जीताया हारा हुआ मैच

भारतीय टीम ने ये टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है, इस जीत के साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. जयदेव उनादकट ने 12 साल और 2 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. जो कि भारत की ओर से दूसरा सबसे लंबे अंतराल के बाद कमबैक है.

2. 2 टेस्ट मैचों के बीच सबसे ज्यादा मुकाबलो का अंतराल (118 टेस्ट मैच) का रिकॉर्ड के मामले भी वहां दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

3. केएल राहुल ने लिटन दास के कैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी 100 कैच पूरे कर लिए.

4.मोमिनुल हक ने 84 रनों की पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाया.

5. नजमुल हसन शंटो ने 24 रन की पारी के दौरान टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

6.भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस मैच में श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेलकर अपने नाम 11 पारियों में एक शतक और छह टेस्ट अर्धशतक शामिल कर लिया.

7. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह टीम इंडिया के आठवें खिलाड़ी और दुनिया के 55 वें बल्लेबाज है.

8. ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद विश्व के सभी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा है.

9. ऋषभ पंत टीम इंडिया के वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे मुकाबले में उन्होंने 46 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

10. ऋषभ पंत के साथ यह छठी बार संजोग हुआ कि उन्हें टेस्ट में 93 रन पर आउट होना पडा़.

11. ऋषभ पंत के नाम इस साल भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन हैं.

12.रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने और 400
विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 88 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

13. भारतीय विकेटकीपर द्वारा 1 वर्ष में अभी तक सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
साल 2008 में महेंद्र सिंह धोनी-6
2021 में ऋषभ पंत-6
2022 में ऋषभ पंत-6

14.जाकिर हसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.

15. लिटन दास ने टेस्ट करियर का अपने 15वां अर्धशतक जड़ा है.

16. विराट कोहली दूसरी बार अपने करियर में लगातार 10 पारियों में अर्धशतक लगाने में फेल हुए हैं.

17. विराट कोहली का एक कैलेंडर ईयर में सबसे कम बल्लेबाजी औसत
2020 में 19.33
2011 में 22.44 (पदार्पण वर्ष)
2022 में 26.50
2021 में 28.21
2012 और 2019 के बीच लगातार आठ वर्षों में उनका औसत 40+ रहा है.

18. भारत और बांग्लादेश के बीच पहली बार टेस्ट सीरीज में दोनों मुकाबले 5वें दिन तक गए हैं.

19. मेंहदी हसन मिराज ने टेस्ट करियर में 9वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है.

20. भारत के लिए चौथी पारी में सबसे बड़ी 8वीं विकेट की साझेदारी
74 एल अमर सिंह – लाल सिंह बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1932 (पहला टेस्ट)
71 * श्रेयस अय्यर – रविचंद्रन अश्विन बनाम बान मीरपुर 2022
70 कपिल देव – एल शिवरामकृष्णन बनाम एसएल कोलंबो 1985