harmanpreet kaur and ALYSSA HEALY

पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पीछे हो गया है. कल खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 172 रन बनाए. जवाब में भारत सिर्फ 151 रन बना सकी और मैच 21 रन से हार गई. आइए इस लेख में पढ़ते हैं मैच के बाद दोनों कप्तानों ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्या बोला

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हेली ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा जीन हेली ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘हमें मध्यक्रम और उनसे होने वाले नुकसान पर गर्व है. हमारे गेंदबाजों ने वहां डटे रहने और बचाव करने का शानदार काम किया. निश्चित रूप से सोचा था कि जब हरमनप्रीत ने इसे पार किया तो मैंने खेल वहीं छोड़ दिया. खराब शुरुआत लेकिन जिस तरह से उसने वापसी की (ब्राउन), अपनी ताकत पर टिकी रही, स्टंप्स पर आक्रमण किया और शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल किया. ग्रेस हैरिस का प्रभाव उल्लेखनीय है. बैटिंग ग्रुप और बॉलिंग ग्रुप पर गर्व है.’

ALSO READ:आईपीएल 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदेगी लखनऊ सुपर जायंटस, नंबर 2 के लिए कोई भी कीमत देंगे गौतम गंभीर

हार के बाद भी इन 2 खिलाड़ियों की हरमनप्रीत कौर ने की तारीफ़

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,

‘जिस तरह से अंजलि और देविका ने जिम्मेदारी ली वह देखने लायक थी. वे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे काफी प्रभावित हूं. उन्हें 170 से अधिक रन पर आउट करने के बाद, हमने वास्तव में सोचा था कि हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. हमने बीच में काफी डॉट बॉल खेली. बाउंड्री लगने के बाद हमारी योजना स्ट्राइक रोटेट करने की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शैफाली या मैं – हमारे मन में था कि हममें से किसी एक को अंत तक खेलना है. लेकिन हमारे पास अभी लंबी बल्लेबाजी लाइनअप है और हम खुलकर खेल सकते हैं. इसलिए हम अपने शॉट्स के लिए जा सकते हैं. वास्तव में अंत तक खेलने के लिए हममें से किसी एक की जरूरत नहीं है.’

ALSO READ: ‘भैया ये दीवार टूटती क्यों नही’ चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की साझेदारी देखकर बोले फैंस

Published on December 15, 2022 5:53 pm