team india

भारत (Team India) और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत (Team India) को 4 रन से हराया था. दूसरे मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या प्लेइंग इलेवन एक बड़ा बदलाव करने वाले हैं.

इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट और कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर शुभमन गिल और ईशान किशन पर भरोसा जताएंगे. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को मौका देने की बात कह रहे हैं, लेकिन यह संभव नही लग रहा है. क्योंकि शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों ने एकदिवसीय सीरीज में अपने फाॅर्म को दिखाया है. तीन नम्बर पर उपकप्तान सुर्यकुमार यादव और

चार नम्बर पर तिलक वर्मा को भी एक बार फिर मौका मिलेगा. इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन खेलते नजर आएंगे. संजू पहले टी-20 में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए थे.

ऐसी होगी गेंदबाजी यूनिट

गेंदबाजी यूनिट में एक बार फिर से तीन स्पिनर्स को खेलने को मौका मिलेगा. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल की तिकड़ी खेलती दिखेगी. पहले टी-20 में अक्षर पटेल बल्ले से फ्लाॅफ साबित हुए थे, ऐसे में उनको दूसरे मैच में हरफनमौला खेल दिखाना होगा.

वहीं तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन के हिस्सा होंगे. पहले टी20 में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में जोरदार वापसी करने को देखेगी.

IND vs WI 2nd T20I Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसैफ, ओबेड मैकॉय

ALSO READ: टीम को मिल गया शुभमन गिल का पुराना जोड़ीदार, कोच ने कहा अब लंबा चलेगी दोनों की जोड़ी