Placeholder canvas

IND vs WI: बदल गया पहले टी20 का समय, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जल्द ही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और तीसरा मैच गयाना में फिर चौथा व पांचवां मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है जबकि हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। इसमें उनका साथ सूर्यकुमार यादव देंगे। उम्मीद है कि कप्तान पांड्या सीरीज की शुरुआत पहला टी20 मैच जीतकर करेंगे।

कब और कहां देखें मुकाबला?

अब सवाल ये उठता है कि इस मैच को ऑनलाइन कैसे देखा जा सकता है? बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का ऑनलाइन लुत्फ उठाने के लिए आपको फैन कोड और जियो सिनेमा की जरुरत होगी। ये दोनों ऐप प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं।

इनमें किसी भी भाषा में आप मैच का मज़ा उठा सकते हैं। वहीं, टीवी पर इस मुकाबले को देखने के लिए आप डीडी स्पोर्ट्स का सहारा ले सकते हैं। इसका प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा।

इस मैच का प्रसारण ऑनलाइन और ऑफलाइन भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 (टॉस)  बजे से होगा। वहीं, पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी।

IND vs WI टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- 3 अगस्त- त्रिनिदाद
दूसरा टी20- 6 अगस्त-  गयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त- गयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त- फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त- फ्लोरिडा

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

टीम इंडिया : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

 वेस्टइंडीज टीम :  रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस।

ALSO READ: IND vs WI: भारत के वनडे सीरीज जीतते ही आई बुरी खबर, रद्द हो जाएगा पहला टी20 मुकाबला, भारतीय फैंस दुखी