Placeholder canvas

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है दूसरा मुकाबला, भारत जीत सकता था सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त दर्ज कर ली है। अब टीम की नज़र 29 जुलाई को ब्रिजटाउन में खेले जाने वाले मैच पर टिकी है। अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत लेती है तो भारत कैरिबियाई टीम के खिलाफ  2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब होगा।

114 रनों पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कैरिबियाई बल्लेबाजों की अच्छे से खबर ली। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के दमपर भारत ने वेस्टइंडीज की पारी 23 ओवर में समाप्त कर दी।

कैरिबियाई बल्लेबाजों ने सिर्फ 114 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कैसा रहेगा मौसम?

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। यहां के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने चिंता जताई है। बताया जा रहा है कि बारिश खेल बिगाड़ सकती है।

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिजटाउन में शनिवार को गर्मी रहेगी। यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मैच के दिन इस बात के 50 प्रतिशत चांस है कि दिनभर रुक-रुककर बारिश हो सकती है।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

 टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज टीमः  शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर।

ALSO READ: IND vs WI: 2 खिलाड़ी जिन्हें जीत के बावजूद दिखाया जा सकता है दूसरे वनडे से बाहर का रास्ता, कोच राहुल द्रविड़ हैं खफा