Placeholder canvas

IND vs SL: 53 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा ने इस पाकिस्तानी दिग्गज के रिकॉर्ड को किया धराशायी, बनाया ये खास रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अब देखना ये होगा कि भारतीय बल्लेबाज विरोधी टीम के खिलाफ विशालकाय स्कोर तैयार करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार हुई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने अच्छी नींव रखी। हिटमैन ने इस मैच में 48 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले। इसी के साथ रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड

बता दें कि एशिया कप में रोहित शर्मा ने 28 छक्के लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी ने इस टूर्नामेंट के तहत 26 छक्के लगाए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम दर्ज है। उन्होंने एशिया कप में 23 छक्के जड़े हैं। चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम शामिल है। उन्होंने 18 छक्के लगाए हैं।

बात करें भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच की तो बारिश की वजह से ये मैच रुका हुआ है। 47 ओवर समाप्त होने तक टीम का स्कोर 197/9 है। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके अलावा ईशान किशन ने 33 और केएल राहुल ने 39 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। फिलहाल क्रीज पर अक्षर पटेल (15) और मोहम्मद सिराज (2) डटे हुए हैं।

IND vs SL मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

ALSO READ: IND vs SL: श्रीलंका के 20 साल के इस युवा गेंदबाज के सामने धराशायी हुए भारतीय बल्लेबाज, 213 रनों पर सिमटा भारत