Placeholder canvas

IND vs SL: अश्विन-जडेजा के वजह से इस गेंदबाज के साथ हो रहा था अन्याय, जडेजा ने दिखाया बड़ा दिल और लिया यह निर्णय

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच का सीरीज के बाद अब दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने 222 रन कर एक इनिंग के दम पर ये मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा रहे। गौतम गंभीर ने लेकर सचिन तेंदुलकर तक खिलाड़ियों ने उनके इस मैच के प्रदर्शन की सराहना की है। इसी में उनके साथ बैटिंग कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने भी उनकी तारीफ की है।

रविचंद्रन अश्विन ने कहा जडेजा की बल्लेबाजी में हुआ है सुधार

अश्विन

भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में एक छोर पर रविचंद्रन अश्विन बने हुए थे तो दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा शानदार पारी खेल रहे थे। जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि,

” पिछले चार-पांच सालों में रविंद्र जडेजा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उसमें बहुत सुधार दिखता है। वो जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं वो नीचे आते हैं। उन्हे पता होता है कि वो क्या कर रहे हैं। ये उनकी बल्लेबाजी में साफ तौर पर नजर भी आता है”।

रविंद्र जडेजा ने अपने कुछ ओवर जयंत यादव को दे दिए

ravichandran-ashwin

रविचंद्रन अश्विन ने मैच के दौरान कैसे तीसरे स्पिनर खिलाड़ी के ऊपर कम ध्यान जाता है। जिसके चलते रविंद्र जडेजा ने अपने कुछ ओवर भी साझा किए ये बताया है। उन्होंने जिक्र किया पहली और दूसरी दोनों पारियों में जयंत यादव ने गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि,

” मुझे और रविंद्र जडेजा दोनों को ही ये महसूस हुआ कि जयंत यादव को ज्यादा गेंदबाजी नहीं मिली है। टीम में जो भी तीसरे स्पिनर के तौर पर खेलता है ये जरूरी है कि आप उसका भी ध्यान रखें। रविंद्र जडेजा ने निर्णय किया कि वो अपने कुछ ओवर जयंत यादव को देंगे वो भी उस स्थान से जहां से उन्हें मदद मिल रही है। इसी के बाद मैने भी अपना छोर उन्हें दे दिया,”।

ALSO READ:IND vs SL: Ravindra Jadeja ने रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी पर कही ये बात

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने बातचीत में अपनी बल्लेबाजी का भी जिक्र किया इंजरी के चलते उन्हें काफी समय मिल गया था। जिसे उन्होंने बल्लेबाजी पर लगाया। उन्होंने कहा कि,

” मुझे लगभग चार हफ्ते का ब्रेक मिल गया था। जिसके बाद मैं बल्लेबाजी में सहयोग देना चाहता था। इस के साथ ही सकारात्मक भी रहना चाहता था। मैं अपनी बल्लेबाजी में एक बारे सिर्फ एक ही गेंद पर ध्यान देता हूं। मैं ऐसा उम्मीद करता हू कि मैं आगे भी ऐसा ही योगदान दे पाएंगे”।

ALSO READ:IND vs SL: शर्मनाक हार के बाद छिनी WTC नम्बर 1 की कुर्सी तो भड़के श्रीलंकाई कप्तान, अपने ही टीम के इन खिलाड़ियों को सुनाई खरी खोटी