Placeholder canvas

IND vs SL: 183 रन बनाने के बाद भी हारी श्रीलंका तो कप्तान शनाका ने खोया आपा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

भारत ने शनिवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल (IND vs SL) मैच में श्रीलंका को 17 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। प्‍लेयर ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर (74*) और रवींद्र जडेजा (45*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने जीत हासिल की। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में भारत ने सिर्फ 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

श्रीलंकाई कप्तान हुए निराश दासून शनाका

Dasun Shanaka 1

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में श्रीलंका कप्तान दासून शनाका ने बताया कि उन्होंने शुरुआत अच्छी करी थी, लेकिन वह कामयाब नही हो सके। उन्होंने कहा,

“परिस्थितियों में यह अच्छा स्कोर था, हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले में और अधिक करना चाहिए था। हालांकि पावरप्ले के दौरान गेंद ने थोड़ा सा स्विंग किया। हमने पहले 6 ओवरों के बाद लाहिरू (कुमारा) को गेंदबाजी करने की योजना बनाई थी, शायद उसे एक और ओवर मिल सकता था। विकेट शानदार था, गेंद अच्छी तरह से आ रही थी और मैं अपनी ताकत से खेला। हम कल जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेंगे।”

ALSO READ:IND vs SL:”फ्लॉवर समझा है क्या फायर है मै…” रविन्द्र जडेजा विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए, श्रेयस अय्यर के दीवाने हुए फैंस

भारत ने 2-0 से सीरीज किया अपने नाम

SHREYASH IYER AND RAVINDRA JADEJA

44 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भारत को श्रेयस अय्यर (74*) और संजू सैमसन (39) ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। वहीं जडेजा ने 18 गेंदों में 7 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए।

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत की यह लगातार 11वीं टी20 इंटरनेशनल जीत रही। भारत की घर में यह लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीत रही।

ALSO READ:IND vs SL, STATS: दूसरे टी20 में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत