Placeholder canvas

IND vs SL: लगातार अनदेखी का शिकार हो रहे कुलदीप यादव ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस साथी खिलाड़ी को दिया शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

लड़खड़ाते हुए भारत ने जीता सीरीज

बताते चलें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 39.4 ओवर में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में भारत ने 43.2 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों जीत लिया। 

टीम इंडिया की इस जीत में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के बाद केएल राहुल ने भी अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को आउट करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

अपनी गेंदबाजी से खुश हैं कुलदीप यादव

कुलदीप यादव को इस मैच में चहल की जगह खिलाया गया। कुलदीप ने मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 51 रन दिए। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे जो भी अवसर मिलते हैं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अपनी क्षमताओं को वापस लाने की कोशिश करता हूं। जब आप खेलते हैं, तो आपको ध्यान केंद्रित करना होता है, जबकि जब आप प्लेइंग 11 में नहीं होते हैं तो आप आराम कर सकते हैं। इस समय, मैं वास्तव में अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। हालांकि, टीम संयोजन महत्वपूर्ण है, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता, बस मौका आने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं। आपको कुछ नया करते रहने की जरूरत है, आप एक ही रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकते।”

ALSO READ: “मै आउट नहीं था मै 400 रन बना कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकता था, लेकिन…..” 379 रनों पर आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ ने लगाया गंभीर आरोप

अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है, मैं अपना ध्यान उस पर रखता हूं, जब भी मुझे कोई खेल नहीं मिलता है। पिछले एक साल में, मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है, इसका पूरा श्रेय एनसीए कोचों को जाता है। इससे मुझे लय में आने और अधिक आक्रामक बनने में मदद मिली है। युज़ी ने हमेशा मेरा समर्थन किया है, जाहिर है कि वह जानता था कि बल्लेबाज कैसे खेलते हैं, क्योंकि वह पहले के खेल खेल चुका है, इसलिए वह मुझे सलाह देता रहता है।”

ALSO READ: भारत को मिला जसप्रीत बुमराह जैसा खूंखार गेंदबाज, विरोधी टीम पर बनकर टूटता है काल, अब आसान नहीं होगी बूम-बूम की वापसी