Placeholder canvas

IND vs RSA, STATS: मैच में बने कुल 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी हिटमैन रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच आज रात इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम इस मैच से पहले 2-0 से सीरीज जीत चुकी थी, भारत के लिए ये मैच सिर्फ औपचारिकता बस था. ऐसे में भारत ने आज सभी प्रयोग इसी मैच में किए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने 3 इन्फॉर्म खिलाड़ियों को बैठाकर अपनी बेंच को टेस्ट किया.

भारत ने आज पिछले मैच के हीरो रहे केएल राहुल, विराट कोहली और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठाया. इससे पहले अर्शदीप सिंह ने दोनों मैचों में साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए थे और उन्हें शुरुआत में ही बैकफुट पर रखा था, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ. आज सिर्फ टेम्बा बावुमा को छोड़कर बाकी साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकले.

साउथ अफ्रीका ने शुरुआत से ही तेजी से बनाये रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने अर्द्धशतकीय पारी खेली तो वहीं रिले रासुव के बल्ले से शतक निकला. वहीं अंत में डेविड मिलर ने 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया और साउथ अफ्रीका का स्कोर 227 रनों तक पहुंचा दिया.

भारतीय बल्लेबाजों ने आज बेहद ही खराब खेल दिखाया, भारत की तरफ से ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और अंत में हर्षल पटेल एवं दीपक चाहर ने कुछ अच्छे शॉट खेला, लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी आज बेहद ही औसत दर्जे की रही.

भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए किसी एक बल्लेबाज को जिम्मेदारी लेकर खेलनी थी, लेकिन कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका और अंत में भारतीय टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: IND vs SA: “जसप्रीत बुमराह की कमी वो पूरी करेंगे” सीरीज जीतने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा टी20 विश्व कप में पक्की है इन 2 खिलाड़ियों की जगह

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. क्विटंन डी कॉक ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 13वां अर्धशतक लगाया है.

2. रिले रासुव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा है.

3. क्विटंन डी कॉक ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

4. डेविड मिलर ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं.

5. एडन मार्क्रम ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं.

6. रिले रासुव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 चौके पूरे कर लिए हैं.

7. लुगीं एंगीडी ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

8. केशव महाराज ने आज 2 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं.

9. रोहित शर्मा की भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 13 मैच जीते तो वहीं अफ्रीका ने 9 मैच अपने नाम किए हैं. इस बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है.

10. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत द्विपक्षीय मैचों में पूर्णकालिक कप्तान
टी20ई (h) में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, वनडे (h) में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, टी20ई (h) में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, टी20ई (h) में श्रीलंका को 3-0 से हराया, टेस्ट (h) में श्रीलंका को 2-0 से हराया, टी20ई (a) में इंग्लैंड को 2-1 से हराया, वनडे में इंग्लैंड को 2-1 से हराया (a), टी20ई (a) में वेस्टइंडीज को 4-1 से हराया, टी20ई (h) में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, T20I (H) में SA को 2-1 से हराया.

11. घरेलू T20Is में भारत का रनो का पीछा करते हुए हार
216 बनाम श्रीलंकाई नागपुर 2009 (29 रन)
168 बनाम न्यूजीलैंड चेन्नई 2012 (1 रन)
127 बनाम न्यूजीलैंड नागपुर 2016 (47 रन)
197 बनाम न्यूजीलैंड राजकोट 2017 (40 रन)
228 बनाम एसए इंदौर 2022 (49 रन)

ALSO READ: IND vs SA: “टीम से बाहर फेंको इन्हें इन दोनों को अब और नहीं झेल सकते” भारत की हार के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर फूटा फैंस का गुस्सा

12. सबसे कम गेंदों में 50 टी20ई विकेट
600 अजंता मेंडिस
620 मार्क अडायर
624 लुंगी एंगीडी
636 संदीप लामिचान्ने
660 वानिन्दु हसरंगा

13. सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक बार रोहित शर्मा को आउट करना
11 टी साउथी/ कगिसो रबाडा
10 ए मैथ्यूज
8 टी बोल्ट
7 एम मोर्केल

14. एक T20I में सबसे ज्यादा छक्के बनाम भारत
21 WI लॉडरहिल 2016
16 ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
16 दक्षिण अफ्रीका इंदौर 2022 *
15 वेस्टइंडीज हैदराबाद 2019

15. भारत बनाम उच्चतम T20I स्कोर
245/6 WI लॉडरहिल द्वारा 2016
227/3 दक्षिण अफ्रीका इंदौर द्वारा 2022 *
221/3 दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी द्वारा 2022
221/5 आयरलैंड डबलिन द्वारा 2022

16. एक द्विपक्षीय श्रृंखला में एक टीम के लिए दो 100s
SA v WI 2015 के लिए फाफ डु प्लेसिस और मोर्ने वैन विक
भारत बनाम इंग्लैंड 2018 के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत 2022 में डेविड मिलर और रिले रासुव

ALSO READ: IND vs SA: “जसप्रीत बुमराह की कमी वो पूरी करेंगे” सीरीज जीतने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा टी20 विश्व कप में पक्की है इन 2 खिलाड़ियों की जगह