saba karim avesh khan

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम मलहाइड क्रिकेट स्टेडियम, डबलिन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज करने के उद्देश्य से उतरेगी।

दरअसल, भारत ने पिछला मुकाबला 2 रन से जीता था। इस मैच में बारिश बाधा बन गई थी जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम की मदद से भारत को विजेता घोषित कर दिया गया था। अब दोनों टीमों की नज़र दूसरे टी20 मैच पर टिकी है। इस बीच पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा है कि इस मैच में आवेश खान को मौका मिलना चाहिए।

टीम इंडिया के लिए महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह

बता दें कि भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए उन्हें 139 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान बुमराह, कृष्णा और बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए।

वहीं, अर्शदीप सिंह ने 1 सफलता अपने नाम की। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट जरुर लिया लेकिन वे टीम के लिए महंगे साबित हुए। उन्होंने 8.75 के इकॉनमी रेट से 35 रन खर्च कर दिए। ऐसे में मुश्किल है कि उन्हें अब दूसरे टी20 मैच में जगह मिले।

सबा करीम ने किया आवेश खान का समर्थन

इस बीच पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने अर्शदीप सिंह की जगह आवेश खान को प्लेइंग 11 में शामिल करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि आवेश को एक मौका मिलना चाहिए। जियो सिनेमा पर आयोजित एक शो में बात करते हुए सबा करीम ने कहा कि,

 “मुझे एक या दो बदलावों की उम्मीद है क्योंकि यह एक युवा टीम है और एक या दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अब तक खेलने का अवसर नहीं मिला है। उदाहरण के लिए,  आवेश खान वेस्टइंडीज दौरे पर गई टी20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए, ऐसी संभावना है कि अर्शदीप सिंह की जगह अवेश को लाया जा सकता है। अर्शदीप का भारतीय टीम के साथ काफी लंबा कार्यकाल रहा है, इसलिए यह आकलन करने के लिए कि क्या वह राष्ट्रीय टीम के लिए प्रदर्शन कर सकता है, आवेश को टीम में शामिल करना सही रहेगा।“

ALSO READ: IND vs IRE: ‘वो हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं…’ दूसरे टी20 मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को बताया हार्दिक से बेहतर

Published on August 20, 2023 6:49 pm