malhaide dublin

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) अंतिम टी20 मैच में बारिश बिगाड़ देगी भारत का खेल? जानिये कैसा रहेगा डबलिन का मौसम के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को मलहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया 3-0 से क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य से उतरेगी। उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच अंतिम मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

कैसा रहेगा डबलिन का मौसम?

तीसरे टी 20 मैच में बारिश खलल डाल सकती है। इस मैच में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत जताई गई है। आयरलैंड के समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जिसमें तकरीबन 5-6 बजे के आसपास बारिश की संभावना जताई गई है। मैच के दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। ऐसे में मैच के रद्द होने के चांसेज अधिक हैं।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच तीसरा टी20 मैच मलहाइड, डबलिन में खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 रनों का रहा है। इस मैदान पर रनों की बरसात होती है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 19 टी20 मैच खेले जा चुके हैं।

इनमें 10 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 9 मैचों पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कब्जा जमाया है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 10 अगस्त को खेला गया था। टीम इंडिया ने 33 रनों से इस मैच पर कब्जा जमाया था।

IND vs IRE सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग युवा।

Published on August 23, 2023 8:40 am