Placeholder canvas

STATS: मैच में बने कुल 10 बड़े रिकार्ड्स, रिंकू सिंह ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, तो बुमराह ने रचा नया इतिहास

by Manika Paliwal
RINKU SINGH IND vs IRE

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा चुका है। दूसरे मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए, जिसके बाद आयरलैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर महज 152 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसके चलते भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है।

मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में 10 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं।

1- ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी T20 करियर का दूसरा अर्थशतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 45 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली।

2- एंड्रयू बालबर्नी ने भारत के खिलाफ अपने T20 करियर का दसवां अर्धशतक लगाया। वह इस मैच में 91 गेंदों पर पांच चौके और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

3- एंड्रयू बालबर्नी ने अपने करियर की 91 पारी खेली है और 2009 को पूरा कर लिया है।

4- एंड्रयू बालबर्नी T20 में में प्तान पॉल स्टर्लिंग (3,408) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरिश खिलाड़ी बन गए हैं बता दें कि बाल बढ़ने T20 में 2041 रन बना चुके हैं।

5- किसी भारतीय द्वारा 50 T20 विकेट लेने के लिए ली गई सबसे कम पारियां

29-कुलदीप
33 – अर्शदीप*
34- चहल
41-बुमराह
42-अश्विन
50 – भुवि
57- हार्दिक
60-जडेजा

6- T20 डेब्यू में पारी के लिए सबसे ज्यादा छक्के

4- ईशान किशन बनाम इंग्लैंड
3 – मुरली विजय बनाम एएफजी
3 – राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड
3 – सूर्यकुमार बनाम इंग्लैंड
3 – तिलक वर्मा बनाम वेस्टइंडीज
3 – रिंकू सिंह बनाम आईआरई*

7 – रिंकू सिंह अपने डेब्यू के साथ ही अपनी पहली पारी में मैन ऑफ द मैच बने।

8- भारत के लिए T20 में नंबर 3 पर सिंगल डिजिट आउट

12 बार – 78 पारियों में विराट कोहली
36 बार – 116 पारियों में अन्य सभी (तिलक वर्मा शामिल)*

9- भारत ने आयरलैंड को लगातार सातवीं बार T20 में मात दी है।

10- जसप्रीत बुमराह ने बतौर कप्तान पहली T20 सीरीज को जीता है।

ALSO READ: आखिर क्यों सलमान खान के शो बिग बॉस का ऑफर ठुकरा देते हैं राघव जुयाल? एक्टर ने कहा मैं करियर बर्बाद…

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00