Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इस वजह से काली पट्टी बांधकर उतर थी भारतीय टीम, वजह जानकर भर आयेंगी आंखे

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का 29वां लीग मैच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आंकड़ों में भारतीय टीम का पलडा भारी नज़र आ रहा है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के तहत खेले 5 मुकाबलों में सभी मैच जीते हैं।

वहीं, इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में निचले क्रम पर बनी हुई है। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लिश टीम के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलते देखा जा रहा है।

शून्य पर आउट हुए विराट

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे इस मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। 15 ओवर का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया अपने तीन विकेट गंवा चुकी है।

धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। हालांकि, क्रीज पर रोहित शर्मा डटे हुए हैं। उम्मीद है कि हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए बना स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

भारतीय खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी, जानिये वजह

इस बीच भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरते देखा गया। फैंस इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं। दरअसल, टीम इंडिया ने दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की याद में ऐसा करने का फैसला लिया है।

इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है। पूर्व कप्तान बिशन सिंह ने हाल ही में 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। उनको श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने ब्लैक ऑर्म बैंड बांधा है।

बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि,

“आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरेगी।”

IND vs ENG मैच के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ALSO READ: विराट, गिल और श्रेयस अय्यर ने तो हरा ही दिया था रोहित शर्मा की इस समझदारी से 100 रनों से जीता भारत, सेमीफाइनल में पक्की की जगह