IND vs AFG: “फिक्स है ये मैच” भारतीय बल्लेबाजों की विस्फोटक पारी देखकर पाकिस्तान को हुई जलन, नहीं पचा पा रहे भारत की जीत, लगा रहे ये घिनौना आरोप

टी20 वर्ल्ड कप में लागातार 2 मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम का मुकाबला आज अफगानिस्तान से हुआ. आज का मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच है, इसमें भारत को बास जीतना नहीं हैं बल्कि अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराकर नेट रन रेट में भी बढ़त हासिल करनी हैं. दोनों टीमों के कप्तान टॉस कराने आये मैदान पर टॉस में बाजी अफगानिस्तान के कप्तान जीत लिए. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पिछले  मुकाबला से अलग दिखें.

सलामी बल्लेबाज रोहित और राहुल का दिखा जलवा

कप्तान

पिछले 2 मुकाबले से फ्लॉप रही भारतीय ओपनिंग जोड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी तो दोनों को अलग ही लय देखने को मिला. रोहित और राहुल ने अपने बल्लो से अफगानिस्तान के गेंदबाजो की खूब खबर ली. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रोहित ने 74 रन की पारी खेली तो वही राहुल ने 69 रन बनाये.

दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भी कही का न छोड़ा और दोनों ने मिलकर 21 गेंद में 63 रन की साझेदारी कर डाली. इस तरह भारतीय टीम ने मात्र 2 विकेट के नुक्सान पर 210 रन का लक्ष्य दिया. हार्दिक ने 13 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए तो वही पन्त 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पहली पारी में 200 रन बनाने वाली टीम  बन गयी हैं.

ALSO READ: “चलो अच्छा हुआ ये गया….” राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही जमकर ट्रोल हुए रवि शास्त्री, मीम्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी

शानदार प्रदर्शन को नहीं पचा पाए पाकिस्तानी

भारतीय कप्तान

2 मैच में मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन देख कर फैंस में ख़ुशी की लहर हैं तो वही पाकिस्तनी फैंस इस मैच को फिक्स्ड बताने में लगे हुए हैं. और ट्विटर पर ‘फिक्स्ड’ ट्रेंड कराने में लगे हैं.

https://twitter.com/MemesByDilshad/status/1455914472363728907?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1455914472363728907%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Find-vs-afg-mid-twitter-reaction%2F

https://twitter.com/AHF9211/status/1455914133015220239?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1455914133015220239%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Find-vs-afg-mid-twitter-reaction%2F

ALSO READ: Rahul Dravid Salary: राहुल द्रविड़ 2 सालों के लिए बने भारतीय टीम के कोच, हर साल लेंगे इतने करोड़ रूपये की सैलरी

Exit mobile version