Placeholder canvas

“अगर ये दोनों World Cup टीम में नहीं चुने गए, तो यह बड़ा झटका होगा” आयरलैंड दौरे से नाम गायब देख चोपड़ा हुए चिंतित

 World Cup: आयरलैंड दौरे पर 29 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. बुम-बुम लगभग एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा जहां बुमराह के वापही से प्रसन्न हैं, वहीं वह दो बल्लेबाजों के टीम में ना होने पर चिंतित भी हैं. आइए पढ़ते हैं, वह दो बल्लेबाज कौन हैं और आकाश चोपड़ा की चिंता कितनी लाजिमी है.

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के लिए चिंतित हैं चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि,

‘बुमराह एक बार फिर से टीम में हैं. वह आयरलैंड के खिलाफ केवल उपलब्ध ही नहीं, बल्कि उन्हें कप्तान बनाया गया है. लेकिन इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है. क्या इन दोनों की फिटनेस को लेकर अभी भी कोई सवाल है? पूर्व ओपनर ने जोर देते हुए कहा कि आयरलैंड का दौरान बुमराह के लिए बहुत ही अहम होने जा रहा है क्योंकि पहले टीम में चुने जाने के बावजूद वह कई सीरीज नहीं खेल सके थे.’

जसप्रीत बुमराह हैं राष्ट्रीय सम्पति

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि,

‘दो राय नहीं कि बड़ी खबर जसप्रीत बुमराह है. वह एक 24 कैरेट खरा सोना हैं. वह राष्ट्रीय संपत्ति हैं. हम उन्हें सहज कर रखने की जरुरत है. लेकिन पहले दो बार ऐसा हो चुका है कि दो बार टीम में चयन के बावजूद उन्हें चोट के कारण हटना पड़ा.’

आकाश बोले कि

‘यह देखना महत्वपूर्ण है कि अब उनका नाम फिर से टीम में है. वह फिट हैं, तैयार हैं और उपलब्ध हैं. अब उन्हें खेलने की जरुरत है.’

श्रेयस-केएल का ना होना भारत के होगा झटका

राहुल और श्रेयस का टीम में न होना कितनी बड़ी चुनौती होगी, इस पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि,

‘आप कह सकते हैं कि अय्यर और केएल का नाम टीम में नहीं है, क्योंकि यह एक अलग फॉर्मेट है, लेकिन यह बुमराह के लिए भी अलग है. तो क्या केएल और अय्यर एशिया कप कप के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे. अगर ये दोनों ही विश्व कप की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहते हैं, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि दोनों ही मिड्ल ऑर्डर में महत्वपूर्ण संतुलन प्रदान करते हैं. इनके बिना विश्व कप टीम में संतुलन नहीं बन पाएगा. ऐस में मैं इन दोनों को लेकर चिंतित हूं.’

ALSO READ: “विराट भाई के कारण ही….” रोहित और द्रविड़ को नजरअंदाज कर हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली को दिया जीत का श्रेय